ऑस्ट्रेलिया ने जीता टी 20 वर्ल्ड कप 2021, वर्ल्ड कप के फाइनल में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से रौंदा……..
राकेश कुमार
जनपथ न्यूज/नवम्बर 14, 2021
ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है। टीम ने फाइनल में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया। टीम ने पहली बार टूर्नामेंट के खिताब पर कब्जा किया। मैच में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 172 रन बनाए. केन विलियमसन ने 85 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य को 18.5 ओवर में 2 विकेट पर हासिल कर लिया। मिचेल मार्श ने शानदार 77 रन की पारी खेली। इसके अलावा डेविड वॉर्नर ने भी 53 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाला छठा देश है। इससे पहले वेस्टइंडीज, भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और श्रीलंका ने खिताब पर कब्जा किया था।