जनपथ न्यूज डेस्क
Edited by: राकेश कुमार
17 जून 2022
पटना: अग्निपथ योजना के खिलाफ आज तीसरे दिन भी विरोध जारी है। आज बिहार में कई ट्रेनों में आग लगा दी गई। पटना से लेकर बेतिया तक आक्रोशिक छात्र सड़कों और रेलवे ट्रेक पर हैं।
पटना के दानापुर स्टेशन पर ट्रेन और पार्सल रूम में आग लगा दी। स्टेशन के बाहर खड़ी गाड़ियों को फूंक दिया।
बता दे कि बेतिया में डिप्टी सीएम रेणु देवी के घर पर हमला हुआ है। इसके अलावा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष संजय जायसवाल के घर पर हमला किया। यहां पर भाजपा विधायक विनय बिहारी की गाड़ी पर पथराव किया गया। संजय जायसवाल के घर भारी पत्थरबाजी हुई है। पुष्टि डिप्टी सीएम रेणु देवी ने कहा कि गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है। उन्होंने कहा कि छात्रों को उकसाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि हमले के वक्त डिप्टी सीएम के आवास के अंदर परिवार के कई सदस्य फंसे हुए थे।
सेना भर्ती के लिए लाई गई नई स्कीम के खिलाफ बक्सर, भोजपुर, मुंगेर, समस्तीपुर, लखीसराय, नालंदा, अरवल, जहानाबाद, पटना- बिहटा, बेगूसराय, वैशाली, औरंगाबाद, सुपौल, खगड़िया, जमुई, रोहतास, नवादा, सीतामढ़ी, बेतिया, शेखपुरा, सीवान, बगहा और मधेपुरा में उग्र प्रदर्शन हो रहा है।
51 total views, 3 views today