डिवाइन डेकोरेटर्स के साथ करें बचत, क्योंकि घर है आपका, पैसा भी है आपका
जैसे-जैसे फैस्टिवल नजदीक आते जा रहे हैं, आपका भी मन आस्था से विभोर होता जा रहा है। वैसे में घर की साफ-सफाई, साज-सज्जा, स्वच्छ और सुंदर वातावरण ही आपके मन को आस्था से जोड़ सकते हैं। तो अपने मन पर काबू रखने की जरुरत नहीं है, डिवाइन डेकोरेटर्स आपके लिए लेकर आया है सुनहरा आफर। आपके घर को देंगे नया लूक। डिवाइन डेकोरेटर्स राजधानी पटना में नया कैंसेप्ट लेकर आया है। आपका घर बड़ा हो या छोटा डिवाइन डेकोरेटर्स के इंटीरियर डिजाइनर इसे देंगे नया लुक। बेडरूम हो या ड्राइंगरूम, बालकनी हो या घर को कोई भी कोना। डिवाइन डेकोरेटर्स आपके लिए लेकर आया है दीवाली आफर जैसे पहला आफर है 84,999 में रूम रेनोवेशन के साथ बालकनी मेक ओवर, दूसरा आफर है 34999 वॉल पेपर, कारपेट, कुशन, कर्टन, शो पीस के साथ वन रूम रेनोवेशन। अगर आप इस आफर का लाभ उठाना चाहते हैं तो जल्दी से जल्द संपर्क करें बोरिंग रोड ब्रांच 8709125534 या गर्दनीबाग ब्रांच 8210331831।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *