बिहार के ताजा खबरें
भागलपुर हबीबपुर पंचायत में एजाज ए सय्यदना फाउंडेशन की तरफ से राशन वितरण किया गया

भागलपुर -राहिल सिद्दीकी
जगदीशपुर प्रखंड के हबीबपुर पंचायत में एजाज ए सय्यदना फाउंडेशन की तरफ से 100 लोगों को सूखा राशन वितरण क्या वही जरूरतमंदों परिवार के लिए इस संकट की घड़ी में राशन बांट कर इंसानियत का मिसाल काइम कर रहे हैं! वही कमेटी के मोहम्मद आजम खान ने बताया की कमेटी का उद्देश्य जरूरतमंद लोगों तक राशन पहुंचाना है, वही इस कार्य में हबीबपुर थाना अध्यक्ष मोहम्मद दिलशाद आलम एवं हबीबपुर पंचायत समिति पति रेहान आलम उर्फ हीरा. मोहम्मद काशिफ आलम. दिलीप राम. ने भी कमेटी का पूरा सहयोग कर रहे है।