नरकटियागंजपटनाबिहारब्रेकिंग न्यूज़

कांग्रेस नेत्री मंजूबाला पाठक ने नरकटियागंज के दर्जनों गांवों में किया सघन जनसंपर्क

जनपथ न्यूज़ डेस्क
22 अप्रैल 2025

बिहार प्रदेश महिला कांग्रेस की उपाध्यक्षा मंजूबाला पाठक अपने महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा अलका लांबा जी और प्रदेश अध्यक्षा से प्रेरणा लेकर दिनांक 14/04/2025 से 20/04/2025 तक नरकटियागंज विधानसभा के दर्जनों गांवों जैसे मालदा, हरपुर, बैठापुर, पिपरा, अजूवा, सुगौली, लंगड़ा आदि गांवों का दौरा कर लोगों से मिलन जुलन कार्यक्रम किया। बैठापुर तथा लंगड़ा में 14/04 को अम्बेडकर जयंती के अवसर पर दलितों के साथ संवाद कार्यक्रम किए तथा देश के लिए बाबा साहेब अंबेडकर के योगदानों पर बात किया।

दलित लोगों के बीच मंजूबाला पाठक ने बाबा साहेब भीम राव राम जी अम्बेडकर द्वारा संविधान की रचना,उसमें सामाजिक न्याय और मौलिक अधिकारों की वर्णित पृष्ठभूमि के बारे में चर्चा किया। कांग्रेस की नारी न्याय गारंटी स्कीम “के बारे में लोगों और महिलाओं के बीच बताया तथा संवाद स्थापित किया। गांवों में कार्यक्रमों और संवादों में मंजूबाला पाठक ने बताया कि कांग्रेस ने अपने 70 वर्षों के शासन में देश को मजबूती दिया तथा देश को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाया।

मंजूबाला ने अपने उक्त कार्यक्रमों और जनसंपर्कों में बताया कि कांग्रेस की सरकारों ने बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर और कई विश्व स्तरीय शिक्षण संस्थान देश को दिया जहां देश के युवाओं ने अध्ययन कर भारत निर्माण में महती भूमिका निभाई।
मंजूबाला पाठक ने मिडिया और लोगों को बताया कि कांग्रेस ने बाबा साहेब के संविधान की हिफाजत किया और ये दलितों , शोषितों के आवाज को बुलंद किए।

ग्रामीण पंचायती राज व्यवस्था को मजबूती के लिए बेहतर काम हुआ जिससे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के सपनो को पर लगे। कांग्रेस सरकार में सामाजिक न्याय के साथ सर्वधर्म की बात को बढ़ावा दिया गया जिससे समाज में आपसी भाईचारा और प्रेम को बल मिला। मंजूबाला पाठक ने गांव भ्रमण में अपने उद्बोधन में महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा अलका लांबा जी और प्रदेश अध्यक्षा को अपना आदर्श मानते हुए सभी कांग्रेस से जुड़ी महिलाओं को महिला कांग्रेस की मजबूती के लिए पुरजोर काम करने की वकालत किया।हर पंचायतों में सशक्त महिलाओं को कांग्रेस की बूथ स्तर की कमेटी में जोड़ा।

यह सर्वविदित है कि कांग्रेस नेत्री मंजूबाला पाठक शुरू से कांग्रेस की मजबूती के लिए लगातार काम करते आ रही है। इसलिए वो नरकटियागंज विधानसभा में लगातार भ्रमण कर कांग्रेस को मजबूती प्रदान कर रही है।

Loading

Related Articles

Back to top button