जनपथ न्यूज डेस्क
Reported by: पटना संवाददाता
Edited by: राकेश कुमार
23 फरवरी 2023
पटना। मशहूर स्ट्रोलॉजर और जाने-माने मनोचिकित्सक डॉ. राजन राज को लीडिंग एंड मोस्ट ट्रस्टेड स्ट्रोलॉजर ऑफ बिहार का अवार्ड मशहूर एक्टर रोनित रॉय के हाथों पटना के लेमन ट्री होटल में दिया गया। यह सम्मान इकोनोमिक्स टाइम्स और टाइम्स आॅफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में 21 फरवरी 2023 को दिया गया। उन्हें यह सम्मान एस्ट्रोलॉजी और चिकित्सा के क्षेत्र में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए दिया गया। राजन को उनके कार्यों के लिए पूर्व में भी राष्ट्रीय स्तर के कई पुरस्कार और सम्मान मिल चुके हैं। एक बार फिर से उन्हें यह सम्मान मशहूर एक्टर रोनित रॉय के हाथों से मिला है जो उनके साथ-साथ बिहार के लिए भी गर्व की बात है। स्ट्रोलॉजी के क्षेत्र में बिहार से इस केटेगरी के लिए एकमात्र नाम चुना गया वो डॉ राजन राज का है। इसके पूर्व केंद्रीय परिवहन मंत्री के हाथों मशहूर एस्ट्रोलॉजर और जाने-माने चिकित्सक डॉ राजन राज को बीते दिनों दिल्ली में ‘प्राइड ऑफ नेशन अवार्ड 2022’ से सम्मानित किया। डॉ. राज को पूर्व में इनके द्वारा की गयी भविष्यवाणियों और ज्योतिष शास्त्र के क्षेत्र में किये गए उत्कृष्ट कार्यों को देखकर इन्हें कोलकाता में आयोजित विश्व ज्योतिष सम्मेलन में अमेरिका, इटली, मॉरीसस, बुलगारिया, स्विट्जरलैंड, बर्मा, बांग्लादेश और म्यांमार से आये प्रतिनिधियों की मौजूदगी में पश्चिम बंगाल के तत्कालीन राज्यपाल के हाथों ‘मॉडर्न साईस नेनो टेक्नोलॉजी फॉर ज्योतिष’ के समन्वय विषय पर स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया जा चुका है। इनकी कई भविष्यवाणियां जिनका लोहा देश के स्ट्रोलॉजर भी मानते हैं। डॉ. राजन राज की कोरोना के सन्दर्भ में की गयी भविष्यवाणी की चर्चा आज पूरी दुनिया में हो रही है। अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में बराक ओबामा की चुनावी जीत, क्रिकेट वर्ल्ड कप 2011 में भारत की जीत, 2011 आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की जीत, साल 2014 और 2019 में नरेंद्र मोदी की जीत जैसी भविष्य वाणी ने उन्हें वर्ल्ड वाइड ख्याति दी। अभी हाल फिलहाल पाकिस्तान सरकार के गिरने की भविष्यवाणी, बिहार के राजनीतिक परिवर्तन, अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप मे जो बाइडेन की चुनावी जीत, प्रधानमंत्री मोदी के पंजाब सुरक्षा प्रकरण, जैसे भविष्यवाणी सत्य साबित हुई हैं। उन्हें इसी साल फिल्म अभिनेता अनुपम खेर के हाथों ब्रांड एम्पावर ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड 2022 के तीसरे संस्करण में एस्ट्रोलॉजर ऑफ द ईयर अवार्ड का अवार्ड मिल चुका है।