*बड़ी संख्या में दन्त चिकित्सकों की हो रही है नियुक्ति : राजीव रंजन प्रसाद

जनपथ न्यूज डेस्क
Reported by: जितेन्द्र कुमार सिन्हा/पटना
Edited by: राकेश कुमार
20 अक्तूबर 2022

पटना: जद(यू) के राष्ट्रीय सचिव राजीव रंजन प्रसाद ने कहा है कि
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट ने दन्त चिकित्सकों की बड़ी संख्या में नियुक्ति की स्वीकृति दी है। विभिन्न विभागों में कुल 1176 पदों पर बहाली होने जा रही है। सरकार ने मेडिकल कॉलेजों में इंटर्न की छात्रवृत्ति में भी बढ़ोतरी की है। अब सरकारी चिकित्सा महाविद्यालयों के इंटर्न करने वाले को 20 हजार रूपये प्रतिमाह, पटना दंत महाविद्यालय के इंटर्न करने वाले को 20 हजार रूपये प्रतिमाह, आयुर्वेदिक, यूनानी एवं होम्योपैथी के इंटर्न करने वाले को 20 हजार रुपये और फिजियोथेरेपी के इंटर्न करने वाले को 15 हजार रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।

उन्होंने कहा है कि जनता को बेहतर चिकित्सा मिले, इसीलिए सरकार प्रयत्नशील है।

उपस्थित जन समुदाय की दन्त चिकित्सा डॉ अमित प्रकाश एवं डॉ संध्या प्रकाश के नेतृत्व में की गयी वहीँ मुफ्त चश्में भी वितरित किये गए।

उक्त बातें पटना स्थित इंद्रपुरी में जद(यू) की सदस्यता अभियान के समापन एवं महान समाजसेवी स्व राम नारायण सिंह की स्मृति में आयोजित दन्त चिकित्सा शिविर के उद्घाटन सम्बोधन में कही।

शिविर का आयोजन जद(यू) नेता बरुन कुमार सिंह एवं अध्यक्षता अरुण कुमार सिंह ने किया।

उक्त अवसर पर अरविन्द निषाद, राजेंद्र यादव, नागेंद्र कुमार, धनञ्जय शर्मा, एज़ाज अहमद, आशीष पटेल, ऋषि देव प्रसाद, राहुल खंडेलवाल, दीपक, सुनील कुमार, आम्ब्रोस पैट्रिक, अभिषेक पैट्रिक, माधुरी शर्मा, इम्तियाज अहमद, वरुण कुमार सिंह, शोभा देवी, नौशाद खान, कंचनमाला चौधरी, माधुरी पटेल, खुशबु कुमारी, सुनीता बिन्द, सुरैया अख्तर, वंदना सिन्हा, अफ़रोज आलम, सरोज देवी, गुड़िया देवी, पियूष श्रीवास्तव, सुधीर पासवान, अरुण सिंह, पंकज प्रणव सिन्हा, प्रसून श्रीवास्तव, विक्रम यादव, एस के लोरेंस सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Loading