महंगाई की मार से आम आदमी परेशान, करीब चार महीने बाद पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम, एलपीजी सिलेंडर भी हुआ महंगा…..
न्यूज डेस्क/जनपथ न्यूज
Edited by: राकेश कुमार
मार्च 22, 2022
जनता पर अब महंगाई की मार चारो तरफ से पड़नी शुरू हो गई है। करीब 137 दिनों के बाद पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की गई है। यही नहीं रसोई गैस के सिलेंडर में भी 50 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। पेट्रोल की कीमतों में जहां 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। डीजल भी 78 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया। सरकार ने घरेलू गैस की कीमतों में भी 50 रुपये का इजाफा कर दिया है। अब पटना में एलपीजी गैस सिलिंडर की कीमत 1039.5 रुपये हो गयी है। छह अक्तूबर से 14.2 किलो का रसोई गैस सिलिंडर पटना में 998 रुपये में बिक रहा था। वहीं 19 किलो के कॉमर्शियल गैस सिलिंडर के दाम में आठ रुपये की कमी हुई। कॉमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमत 2,236 रुपये से घट कर 2,228 रुपये हो गयी है।
लगभग तीन माह बाद पेट्रोल के दाम 81 पैसे और डीजल के दाम 80 पैसे प्रति लीटर बढ़ गये हैं, नयी दरें मंगलवार से लागू होंगी। पटना में पेट्रोल की कीमत अब 106.72 रुपये और डीजल की कीमत 91.90 रुपये प्रति लीटर हो गयी है। सोमवार को पेट्रोल की 105.91 रुपये और डीजल की कीमत 91.10 रुपये प्रति लीटर थी।