तेजस्वी यादव का बिहार सरकार पर करारा हमला, बिहार में है राक्षसराज, कोई बहन-बेटी सुरक्षित नहीं, अपराधियों को संरक्षण देती है सरकार

तेजस्वी यादव का बिहार सरकार पर करारा हमला, बिहार में है राक्षसराज, कोई बहन-बेटी सुरक्षित नहीं, अपराधियों को संरक्षण देती है सरकार
Edited By: राकेश कुमार
जनपथ न्यूज
सितंबर 20, 2021
पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार सुबह लगातार तीन ट्वीट कर बिहार सरकार पर करारा हमला बोला है। उन्होंने राज्य की विधि व्यवस्था के साथ महिला सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा किया है। साथ ही, राज्य सरकार पर अपराधियों को संरक्षण देने का भी आरोप लगाया है।
तेजस्वी ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि महिलाओं पर जुल्म के मामले में सरकार कोई कारवाई नहीं करती है। अपराधियों में सरकार का कहीं कोई खौफ नहीं दिखता। पुलिस शराबबंदी के नाम पर अपनी लूट में मस्त और व्यस्त है।
एक अन्य ट्वीट में तेजस्वी ने कहा है कि राज्य में राज्य में एनडीए की सरकार चल रही है। आरोप लगाया कि यहां नाबालिग बच्चियों, बहनों और महिलाओं के साथ अपराध बढ़ते जा रहे है और सरकार मौन है। यहां 16 वर्षीय डबल इंजनधारी एनडीए सरकार है।