पटनाबिहारब्रेकिंग न्यूज़भागलपुर

तकनीकी विभाग एवं स्मार्ट सीटी अन्तर्गत किये जा रहे कार्यों की अद्यतन स्थिति की डीएम ने की समीक्षा

जनपथ न्यूज़ डेस्क
Reported by: गौतम सुमन गर्जना
Edited by: राकेश कुमार
11 जुलाई 2023

भागलपुर : जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में तकनीकी विभाग एवं स्मार्ट सीटी अन्तर्गत किये जा रहे कार्यों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निर्देश दिये गये। उक्त अवसर पर परियोजना निदेशक बुडको द्वारा जानकारी दी गई कि नवगछिया में एस.टी.पी. का कार्य पूर्ण हो चुका है एवं ट्रायल रन प्रक्रिया में है। कहलगांव में एस.टी.पी. निर्माण हेतु प्रक्रिया प्रगति पर है।इस पर निर्देश दिया गया कि उक्त के निर्माण हेतु भूमि चिन्हित कर तत्संबंधी प्रस्ताव एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराये जायें। आयोजित समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता आर.सी.डी. को निर्देश दिया गया कि संचालित योजनाओं के अन्तर्गत विरूपित सड़कों को एक सप्ताह के भीतर यथा संभव ठीक कराने की दिशा में यथोचित कार्रवाई किये जाएं ।

स्मार्ट सीटी के तहत संचालित योजनाओं की अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति समीक्षा के क्रम में अवगत कराया गया कि अधिकांश संचालित योजनाएं पूर्ण कर ली गई है। इस मौके पर जानकारी दी गई कि चयनित स्कूलों का आधुनिकीकरण कार्यक्रम पूर्ण कर लिया गया है। बरारी में रिभर फ्रन्ट का लगभग 50 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। स्मार्ट रोड अन्तर्गत बुडको द्वारा कलभर्ट का काम लगभग पूर्ण हो गया है। तत्पश्चात शेष बचे कार्यों को अविलम्ब पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। बैठक में स्मार्ट सीटी अन्तर्गत निर्मित स्वीमिंग पूल की अद्यतन संचालन स्थिति की समीक्षा की गई। आयोजित समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया कि वर्तमान में लगभग 80 व्यक्तियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। आई.सी.सी.सी. के अतद्यतन संचालन स्थिति समीक्षा के क्रम में अवगत कराया गया कि स्क्रीन का संस्थापन हो चूका है। शेष कार्य अविलम्ब पूर्ण कर लिया जाएगा। स्मार्ट सीटी अन्तर्गत क्रमशः एस.एम. कॉलेज, कोषागार/वाणिज्यकर/प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय, उप विकास आयुक्त एवं जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय/ नगर निगम/मेडिकल कॉलेज में सोलर रूफ टॉफ का संस्थापन किया गया है। जिसके परिणाम स्वरूप लगभग 54 लाख रूपये की बचत हो रही है। बैठक में सभी तकनीकी विभागों को संचालित योजनाओं के सम्यक क्रियान्वयन हेतु निदेशित किया गया है। बैठक में नगर आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर सहित तकनीकी विभागों पदाधिकारी उपस्थित थे।

Loading

Related Articles

Back to top button