जनपथ न्यूज़ डेस्क/दिल्ली
30 मई 2023

दिल्ली: आरएस स्टार प्रोडक्शन ग्रुप और अशोक बंसल ट्रस्ट द्वारा मिस्टर/मिस/मिसेज/क्वीन इंडिया यूनिवर्स उत्तराखंड 2023 सीजन-6 और रनवे फैशन नाइट उत्तराखंड 2023 और गोल्ड एक्सीलेंस उत्तराखंड अवार्ड्स 20, 21 मई, 2023 को पंचू रिजॉर्ट धेराधुन में आयोजित किया गया। जिसके आयोजक आरएस स्टार प्रोडक्शन ग्रुप, अशोक बंसल ट्रस्ट के आयोजक गीता शर्मा धीरज बंसल मौजूद रहै।शो शुरुआत गीता शर्मा धीरज बंसल ऑर्गनाइजर द्वारा
गणेश वंदना और द्वीप प्रज्वलन करके की गई।

आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम में आयें मुख्य अतिथि कार्यकर्ता और पुष्पा शर्मा जांगिड़ राष्ट्रीय अध्यक्ष को सम्मानित किया गया।
शो ताज सेलिब्रिटी जज Abhilash Sharma को भेंट किया गया।

आर एस स्टार प्रोडक्शन की संस्थापक गीता शर्मा दिल्ली का जाना माना नाम है जो कई कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि व जूरी सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर जा चुकी है गीता शर्मा युवा मॉडल्स को मौका देने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में सेलेब्रिटीज की बात करें तो सेलिब्रिटी गेस्ट राजेंद्र कपूर, मिस युक्त आर्य मिसेज पै एशियासिफिक यूनिवर्स 2019, और इस अवसर पर कई वीआईपी और मौजूद थे।वीआईपी गेस्ट तरुण कुमार निमेश, अनिल अरोड़ा, अशोक कोठारी।आरपी Hans लायंस क्लब के अध्यक्ष ऋषि सर वीआईपी गेस्ट थे।

शो का निर्देशन फैशन शो की निदेशक गीता शर्मा और धीरज बंसल ने किया। शो में रनवे शो इंडिया रनवे फैशन नाइट उत्तराखंड 2023 सत्र-6 भी है जिसे आरएस स्टार प्रोडक्शन द्वारा निर्देशित किया गया था।
मिस मिसेज क्वीन इंडिया यूनिवर्स उत्तराखंड सीज़न 6 में पूरे भारत और जैसे देशों से प्रतियोगी थे और यह शो 2 दिनों के लिए आयोजित किया गया था जहां विभिन्न क्षेत्रों से प्रतियोगियों को आंका गया था।

20 मई को ब्राइडल शूट और डिजाइनर ड्रेस शूट और 21 मई को मेकअप और फोटो शूट
शो शाम 5 बजे से 11:30 बजे रात तक जारी रहेगा

मिस्टर मिस मिसेज क्वीन इंडिया यूनिवर्स उत्तराखंड 2023
विजेता श्रेणी
लिटिल मिस विजेता:
मनत मुजफ्फरनगर
मिस्टर विनर:
रूपेश दिल्ली से
और
प्रथम उपविजेता
श्री अरमान रजा बरेली से
दूसरा रनर-अप
मिस्टर सुभ बराली से
महिला विजेता
मिस। विजेता
मोदीनगर से Naina chouhan
कुमारी । बराली से प्रथम उपविजेता चाहत कटियार
जयपुर की मिस .सेकंड रनर-अप दीप्ति पाल

ब्यूटी पेजेंट मिस शो स्टॉपर प्रियंका कुमारी दिल्ली
शो मैं विशेष वक्त से चार चांद लगा दिया

महिला विजेता
श्रीमती विजेता: पानीपत से मोना खान
हरियाणा की मिसेज फर्स्ट रनर-अप रेणु खुग्गर
सेकेंड रनर-अप कविता दिल्ली
ग्रैंड जज के तौर पर सुनीता एसडी काबरा और प्रोफेशनल मॉडल एक्ट्रेस अभिलाष शर्मा मौजूद थे।
यह शो बहुत व्यवस्थित तरीके से आयोजित किया गया था
इसके अलावा बोर्ड के लिए एक विशेष ओपनिंग रनवे फैशन नाइट सीक्वेंस बिगेस्ट कॉन्सेप्ट डिज़ाइनर द कॉन्सेप्ट किंग श्री अभिषेक वशिष्ठ थे।
और अपने 2 ग्रैंड कॉन्सेप्ट मीडिया और 10 फेस ऑफ लव के लिए हमारे शो को चुनने के लिए धन्यवाद

श्री अभिषेक वशिष्ठ सुंदर अवधारणा दस चेहरे पुरुष महिला के लिए प्यार, दूसरा सीक्वेंस डिज़ाइनर निर्वाहन सैनी, फेनावा बाय निर्वाहन ब्राइडल कलेक्शन रिवायत

ब्रांड एंबेसडर अंकुर राज, शोस्टॉपर जतिन भल्ला और गौरी रस्तोगी

तन्मय वंशिका का सबसे बड़ा ब्राइडल कॉन्सेप्ट खूबसूरत डिज़ाइन ड्रेसेस से सब के मन मोह लिए। तीसरी कड़ी सम्मान मेल मॉडल को ब्यूटीफुल ड्रेस से सभी मॉडल को न्यू लुक दिया और ब्यूटी पेजेंट अवॉर्ड्स अपने नाम किया। चौथी सीक्वेंस ब्यूटीफुल कलेक्शन से गर्ल्स को प्रिंसेस लुक से सवारा और ब्यूटी पेजेंट मॉडलिंग एंड रनवे अवॉर्ड्स अपने नाम किया।

कोरियोग्राफी शो में सौरभ सिंह और एंकर माही
फोटोग्राफी मनीष चावला
फोटोग्राफी नमन फोटोशूट
टीम मैनेजमेंट रोहनगुप्ता और हर्षित सभी टीम ना स्पोर्ट क्या
मेकअप आर्टिस्ट अवार्डी
भुवन
मोनिका गुप्ता
शौर्य पाल
कन्हैया सैनी
शालू धीमान
तान्या भटनागर
महिमा
इच्छा राजपूत
सबी मेकप आर्टिस्ट ना ब्यूटीफुल मेकअप से सबी मॉडल को खूबसूरत मेकप क्या और सब का मेकअप की तारीफ हुई।

कार्यक्रम में अशोक कोठारी द्वारा कई सम्मानित सदस्य प्रतिनिधि भी बने, जिससे डिजाइनर और मॉडल के मनोबल भी बड़े हुए। कार्यक्रम की आयोजिका गीता शर्मा और धैर्य बंसल आए सभी रिकॉर्ड के कार्यकम के समापन में धन्यवाद अर्पित किया। इसी कार्यक्रम के साथ कई सुरक्षा कवरेज की कवरेज हुई जिसमें अनीश तिवारी, रंजीत कुमार राजेश चोचन, पवन कुमार जुनेजा मौजूद थे।

Loading