पटना संवादाता, जनपथ न्यूज
Edited by: राकेश कुमार
मई 2, 2022
पटना: बिहार में शराबबंदी 2016 से पूर्ण रूप से लागू है। शराब तस्कर और शराब पीने वाले वालें पर लगाम लगा लगाने के लिए पुलिस और उत्पाद विभाग लगी हुई है। ताजा मामला पटना के हाई सिक्यूरिटी जोन सर्कुलर रोड स्थित बीपी मंडल मार्ग का है। बता दे कि बीपी मंडल मार्ग से वीवीआइपी सुरक्षा घेरे को तोड़ कर भाग रहे स्कूटी सवार दो शराब तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार स्कूटी सवार के पास से तीन केन बीयर और एक बोतल विदेशी शराब बरामद हुई है। घटना रविवार की देर शाम की है जब पुलिस वीवीआइपी मूवमेंट की सुरक्षा में तैनात में थे।
गिरफ्तार आरोपितों में गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अनिसाबाद स्थित मानिकचंद तालाब के रहने वाले स्व. दीनानाथ के बेटे 19 वर्षीय सोनू और शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र शिवपुरी स्थित पटेल नगर के रहने वाले विनोद कुमार के बेटे 25 वर्षीय अविनाश कुमार शामिल है।
शराब तस्करों को वीवीआइपी मूवमेंट में खड़े ट्रैफिक पुलिस को देख उन्हें लगा कि पुलिस बाइक चेकिंग कर रही है। यह देख दोनों स्कूटी को वहां से भगाने लगा, तभी दो महिला सिपाहियों ने खदेड़कर स्कूटी सवार तस्करों को पकड़ लिया। जब स्कूटी की डिक्की की जांच की गयी तो उसमें से तीन केन बीयर और ब्लेंडर प्राइड की एक बोतल शराब मिली।