पटना हाईकोर्ट की बड़ी करवाई, बिहार के 7 जिलों के जजों के काम करने पर लगाई पाबंदी

पटना हाईकोर्ट की बड़ी करवाई, बिहार के 7 जिलों के जजों के काम करने पर लगाई पाबंदी………
न्यूज डेस्क/पटना
जनपथ न्यूज
राकेश कुमार
फरवरी 9, 2022
पटना: बिहार के अलग-अलग जिलों में तैनात सात जज की शक्तियां शून्य कर दी गई हैं। पटना हाई कोर्ट प्रशासन की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। पटना हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक इन सभी की न्यायिक एवं प्रशासनिक शक्तियां तत्काल प्रभाव से निरस्त का दी गई हैं।
वही ये आदेश पटना उच्च न्यायालय के महानिबंधक अरुण कुमार की तरफ से जारी किया गया है। इसके अनुसार, खगड़िया, मधुबनी, कटिहार, बांका, पटना, रोहतास, तथा मुजफ्फरपुर के जिला व सत्र न्यायाधीशों को सूचना तथा जरुरी कार्रवाई के लिए दे दी गई है। पटना उच्च न्यायालय ने जिन जजों पर न्यायिक काम करने से पाबंदी लगाई है वो खगड़िया के फैमिली कोर्ट के प्रिंसिपल जज श्री राज कुमार-ll, मधुबनी के ADJ इशरातुल्लाह, कटिहार के DLSA के सचिव श्री विपुल सिन्हा, बांका के एडीजे चंद्र मोहन झा, पटना के एडीजे शत्रुघन सिंह, रोहतास, के एडीजे परिमल कुमार मोहित तथा मुजफ्फरपुर (पश्चिम) के सब जज सह एसीजेएम सतीश चंद्र को तत्काल प्रभाव से सभी न्यायिक और प्रशासनिक शक्तियों से वंचित कर दिया गया है।