Report: जनपथ न्यूज डेस्क
Edited by: राकेश कुमार
अप्रैल 25, 2022
पत्नी पत्नी के बीच छोटी बातो पर विवाद होना आम बात है लेकिन बिहार के जहानाबाद जिले के रतनी फरीदपुर प्रखंड की पंडौल पंचायत के बंधु बीघा गांव
से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसमे पति पत्नी के बीच एक मामूली बात पर विवाद ने भयानक रूप ले लिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामूली बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया, विवाद में पत्नी द्वारा बार बार जवाब देने से गुस्साए पति ने चाकू से पत्नी का गला काट दिया इसके बाद खुद का गला भी रेत लिया।
दोनों को गंभीर हालत में परिवार के लोगो ने ग्रामीणों के सहयोग से सदर अस्पताल जहानाबाद में भर्ती कराया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। पटना ले जाने के क्रम में पति अमरेंद्र यादव उर्फ भोला की मौत हो गई। जबकि पीएमसीएच में इलाज के दौरान पत्नी संगीता देवी की मौत हो गई। पति-पत्नी की मौत के बाद पूरे परिवार में मातम का माहौल है।
परिवार के लोगो का कहना है कि ससुराल के किसी बात को लेकर पति-पत्नी में पिछले सात दिनों से विवाद चल रहा था। रविवार की रात भी यह विवाद बढ़ गया और यह घटना हुई है। सूचना मिलते ही शकूराबाद पुलिस पहुंच गई। मामले की तफ्तीश की जा रही है।