शराब पीने वालों को लेकर बोले नीतीश कुमार, शराब पीने वाले “हिन्दुस्तानी नहीं, महापापी है”……

न्यूज डेस्क
जनपथ न्यूज
Edited by: राकेश कुमार
मार्च 31, 2022

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधान परिषद में शराबबंदी कानून संशोधन विधेयक पर बात करते हुए कहा कि ज़हरीली शराब से जिन लोगों की मौत हुई हैं उनको कोई राहत नहीं दी जाएगी। शराब के मुद्दे पर बात करते हुए सीएम ने आगे कहा कि जो बापू जी की बात को नहीं मानते हैं वे हिंदुस्तानी नहीं हैं, वो महापापी और महाअयोग्य हैं और उनके लिए कोई सहानुभूति नहीं। सख्त रवैया अपनाते हुए सीएम नीतीश कुमार ने आगे कहा कि दुनिया भर में शराब का कितना बुरा असर है ये सभी को बताना चाहिए। राज्य में शराबबंदी के कारण लोग अब सब्जी खरीद रहे हैं, पहले राज्य में सब्जी का इतना उत्पादन नहीं होता था, जो पहले पैसे शराब पीने में बर्बाद करता था वो अब पैसा बर्बाद नहीं करेगा और यही सब काम में लाएगा। देखिए उनके घर में कितना अच्छा भोजन होता होगा जरा महिलाओं से पूछिए।

बता दें कि बिहार विधानसभा ने बुधवार को निषेध एवं उत्पाद शुल्क संशोधन विधेयक, 2022 को ध्वनिमत से पारित कर दिया गया है। जिसके तहत राज्य में पहली बार शराबबंदी कानून को कम सख्त बनाया गया है। संशोधित कानून के अनुसार, पहली बार अपराध करने वालों को जुर्माना जमा करने के बाद ड्यूटी मजिस्ट्रेट से जमानत मिल जाएगी और यदि अपराधी जुर्माना राशि जमा करने में सक्षम नहीं है तो उसे एक महीने की जेल का सामना करना पड़ सकता है। इसके अनुसार, जब किसी को शराबबंदी कानूनों का उल्लंघन करते हुए पुलिस पकड़ेगी तो आरोपी को उस व्यक्ति का नाम बताना होगा जिसने शराब उपलब्ध करवायी।

 111 total views,  3 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *