डबल इंजन सरकार के विकास-यज्ञ का केंद्र बन रहा बिहार: विजय कुमार सिन्हा
केंद्र -राज्य समन्वय से राज्य सरकार का संपर्कता से समृद्धि का संकल्प जल्द पूरा होगा: विजय कुमार सिन्हा
मोकामा-बड़हिया-मुंगेर राजमार्ग के रूप में राज्य को मिली नई ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे की सौगात : विजय कुमार सिन्हा
जनपथ न्यूज़ डेस्क
बिहार के उपमुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी ने अपने बिहार दौरे में बिहार को करीब 16000 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात दी है । इससे आज एक फिर यह साबित हुआ है कि यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली NDA सरकार की ‘प्रगति के रोडमैप’ के केंद्र में बिहार है ।
श्री सिन्हा ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में हमारी डबल इंजन सरकार संपर्कता को समृद्धि का वाहक बनाने में जुटी है । आज बिहार में सड़क निर्माण पर करीब 2 लाख करोड़ रुपए खर्च किये जा रहे हैं ।साथ ही 1 लाख 8 हजार करोड़ रुपए की लागत से 11 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे बनाए जा रहे हैं । इसके अलावा हमारे विशेष आग्रह पर उन्होंने मोकामा से बड़हिया, लखीसराय होते हुए मुंगेर तक जाने वाली एक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे बनाने की भी घोषणा की है । साथ ही 20 हजार करोड़ की लागत से 14 ब्रिजों का निर्माण जारी है । अगले साल तक केंद्र सरकार की 78 हजार करोड़ की लागत वाली 1700 किमी विस्तार वाली सड़क योजनाओं का DPR भी बनाया जा रहा है । इसके अलावा 2025 के अंत तक 25 हजार करोड़ की लागत वाली 1300 किमी विस्तार वाली परियोजनाओं को पूरा करा लिया जाएगा ।
श्री सिन्हा ने कहा कि माननीय गडकरी के द्वारा गया में 3700 करोड़ की लागत वाली 6 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ । साथ ही ‘बुद्ध सर्किट’ से जुड़ी बिहार की परियोजनाएं जहाँ आने वाले कुछ महीने में पूरी हो जाएंगी, वहीं प्रस्तावित ‘राम जानकी मार्ग’ (कुल लंबाई 453 किमी) की बिहार की 240 किमी लंबी परियोजना के मेहरौना से सीवान होते हुए मसरत तक गुजरने वाली 3100 करोड़ रुपए की लागत वाली 90 किमी लंबी सड़क का निर्माण अगले साल फरवरी तक शुरू हो जाएगा । शेष 160 किमी लंबी सड़क के लिए मार्च 2025 तक DPR बना लिया जाएगा ।
श्री सिन्हा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा राजधानी पटना को हर दिशा से सुलभ संपर्कता से आच्छादित किया जा रहा है । केंद्रीय बजट में घोषित 18 हजार करोड़ लागत वाली पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड कॉरिडोर का DPR भी मार्च 2025 तक निर्गत कर दिया जाएगा । 10 हजार करोड़ रुपए की लागत वाली पटना ग्रीनफील्ड रिंगरोड (कुल लंबाई 138 किमी), जिसमें गंगा पर 9.5 किमी लंबा 6 लेन पुल भी शामिल है, का काम 2027 तक पूरा करा लिया जाएगा ।
श्री सिन्हा ने कहा कि कि बिहार में नेशनल हाइवे घनत्व राष्ट्रीय घनत्व से अभी भी काफी कम है । इसलिए हमने राज्य में राजमार्गों का आच्छादन बढ़ाने का अनुरोध भी माननीय केंद्रीय मंत्री से किया है । हमने पटना-सिलीगुड़ी, रक्सौल-हल्दिया और बक्सर-भागलपुर पर भी तेजी से काम आगे बढ़ाने का अनुरोध किया है । साथ ही 550 किमी लंबाई के सिंगल और इंटरमीडिएट लेन वाले NH के दोहरीकरण का अनुरोध भी किया है । इस बाबत गडकरी जी की ओर से आश्वस्त किया गया है कि बिहार के विकास के लिए केंद्र के पास पैसे की कमी कतई नहीं है । जमीन अधिग्रहण और क्लीयरेंस के बाद इस काम को शीघ्र करा लिया जाएगा । इस संदर्भ में अगले महीने पथ निर्माण विभाग के मंत्री के रूप में मेरे नेतृत्व में विभाग के अधिकारी केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय में एक उच्चस्तरीय बैठक में भाग लेने भी जा रहे हैं ।