स्थानीय कंकडंबाग कोलनी राजा उत्सव हाल में सोशल डिस्टंश के तहत हर वर्ष की भांति ” बिहार केसरी सम्मान ” सह- रंगारंग सांस्कृतिक समारोह का आयोजन सरगम कला एनं समाज कल्याण मंच के बैनर तले किया गया
जिसका उदघाटन पटना उच्च न्यायालय के वरीय अधिवक्ता
उपेन्द्र प्रसाद ने किया । अतिथियों
में रिटाडॅ आरछीअधिछक जी . एम.सिंह , जदयू नेता छोटू सिंह , समाजसेवी ई अजय यादव , ई . अभिषेक उपस्थित थे । आरंभ में आगत अतिथियों का स्वागत मुकेश साह ने किया और अध्यक्ष ता महासचिव – सह – निर्देशक विश्वमोहन चौधरी ” संतजी ” किया। अतिथियों के हाथो डा . अशोक कुमार ,डा दुष्यंत कुमार,डा० राजकुमार सिंह , डा०विजय मिस्त्री , राजेश कुमार झा उफʼ राजु – बाबा , कु ० चन्दना सिंह, चन्द्रकान्त मिश्रा , विजय शंकर, डा॰ मा . सरफुद्दीन अहमद , संतोष कुमार, सुरेश प्र० गुप्ता एवं रेखा कुमारी को ” बिहार केसरी सम्मान “दिया गया है। सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक निरंजन मंडल के नेतृत्व में सृष्टि रानी, रविरंजन , विवेक कुमार,संतोष तुफानी,अशोक कुमार , सन्नी कुमार , मिनी राय , अनिता देवी,खुशी , अंकिता कुमारी , मुस्कान कुमारी ,सिनधूकुमारी,
मोहित राज , रिमझिम , राज पटेल , स्मृति कुमारी , रेखा कुमारी ने देर संध्या तक गायन एवं नृत्य से समारोह का समा बांधा।
अंत में धन्यवाद कविता चौधरी ने किया ।