जनपथ न्यूज डेस्क
Edited by: राकेश कुमार
11 जुलाई 2022
पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को शनिवार को क्रिटिकल केयर यूनिट से कमरे में शिफ्ट किया गया। उनका एम्स के कार्डियो न्यूरो सेंटर में इलाज चल रहा है। आपको बता दे कि लालू यादव की तबीयत में लगातार सुधार हो रहा है। तीन दिन पहले उनका ऑक्सीजन सपोर्ट भी हटाया गया था और वो सहारा लेकर चल भी पा रहे थे। बता दें कि लालू यादव को 6 जुलाई शाम को पटना से एयर एंबुलेंस के ज़रिए दिल्ली एम्स लाया गया था।
पटना स्थित राबड़ी आवास में सीढ़ियों से गिरने के बाद उन्हें काफी चोट आई थी और आनन फानन उसे पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें लंबे समय से किडनी और हार्ट की बीमारी है औरआने वाले वक्त में एम्स के डॉक्टर के सुझाव के बाद इलाज के लिए उन्हें सिंगापुर जाना है।
बताते चले कि शुक्रवार को लालू यादव की सबसे बड़ी बेटी मीसा भारती ने बताया था कि अब लालू यादव बिस्तर से उठ पा रहे हैं और सहारा लेकर वो खड़े भी हो पा रहे हैं। मीसा भारती ने लोगों से किसी भी तरह की भ्रामक खबर से दूर रहने और आरजेडी सुप्रीमो के लिए दुआ करने की अपील की थी।
72 total views, 3 views today