जनपथ न्यूज़ स्पोर्ट्स डेस्क
8 नवंबर 2024

पटना: कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत असम के खिलाफ बरपेटा डी एस ए ग्राउंड बरपेटा में छ्ह नवंबर को शुरू हुआ मैच को बिहार ने तीसरे दिन हीं 42 रन से जीतलिया। इस मैच में बिहार की टीम टॉस जीत कर पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए महज 70 रनों पर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में असम की टीम पहली पारी में 128 रन बनाकर बिहार पर 58 रनों की बढ़त हासिल कर ली। दूसरी पारी में पृथ्वी राज के शानदार 156 रन नाबाद के बदौलत बिहार टीम 265 रनों का स्कोर खड़ा किया और असम को जीत के लिए 208 रन का लक्ष्य दिया। असम की टीम 164 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और बिहार ने इस मैच को 43 रनों से अपने नाम कर लिया।

मैच के तीसरे दिन बिहार की टीम दूसरी पारी में दूसरे दिन के स्कोर आठ विकेट पर 235 रन से आगे खेलना शुरू किया और 265 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस पारी में पृथ्वी का नाबाद 156 रन और नवें विकेट के रूप में पृथ्वी और सुमन के बीच 149 गेंदों में हुई 61 रनों की साझेदारी अहम रही। दूसरी पारी में बिहार की ओर से आदित्या सिन्हा 29 रन, अगस्त्या 13 रन, दीपेश गुप्ता 5 रन, मो. आलम 5 रन, तौफीक 9 रन, आदित्या राज 6 रन, सत्यम कुमार 12 रन, आयुष कुआर सिंह शून्य, सुमन कुमार 9 रन और तेजस्वी एक रन बनाकर आउट हुए, जबकि पृथ्वी राज 156 रन बनाकर नाबाद रहे।
असम की ओर से हर्ष कुमार ने 4 विकेट, मोहित ठाकुर ने 3 विकेट आयुष्मान मालाकार ने 2 विकेट और पी कश्यप ने एक विकेट लिए।
जीत के लिए 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करती असम टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और असम के पाँच खिलाड़ी महज 70 के स्कोर पर पवेलियन लौट चुके थे। पूरी टीम 164 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। असम की ओर से जुलिएन कोनवार 9 रन, आदित्य रॉय 10 रन, बरुनजोति 5 रन, अनुराग फुकन 7 रन, द्युतिमोय नाथ 49 रन, हरीश केश दास 5 रन, प्रबाल कलिता 44 रन, पी कश्यप शून्य, अंशुमन मालाकार 9 रन हर्ष कुमार 25 रन बनाकर आउट हुए। बिहार की ओर से सत्यम कुमार ने 5 विकेट, आदित्या राज ने 3 विकेट और सुमन कुमार ने दो विकेट लिए। बिहार का अगला मैच 13 नवंबर से त्रिवेन्द्रम में केरला के खिलाफ है।

Loading

You missed