भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर 5वीं बार आईसीसी अंडर-19 वर्ल्‍ड कप 2022 का खिताब किया अपने नाम……

न्यूज डेस्क/जनपथ न्यूज
Reported & Edited by: राकेश कुमार
फरवरी 6, 2022

भारतीय टीम ने पांचवीं बार आईसीसी अंडर-19 वर्ल्‍ड कप की ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है। इससे पहले टीम इंडिया 2000, 2008, 2012 और 2018 में विश्व कप जीत चुकी है।

शनिवार को एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को चार विकेट से हराया और अंडर-19 वर्ल्‍ड कप की ट्रॉफी अपने नाम किया।

अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन इंग्लैंड का ये फैसला सही साबित नहीं हुआ क्योंकि इंग्लैंड की आधी टीम 13 ओवर में पवेलियन लौट गई और पूरी टीम 44.5 ओवर में 189 रन बनाकर ढेर हो गई। भारत की तरफ से राज बावा ने बावा ने 9.5 ओवर में 31 रन देकर पांच विकेट लिये, जबकि बायें हाथ के तेज गेंदबाज रवि कुमार ने 34 रन देकर चार विकेट चटकाए।

भारत को मैच और खिताब जीतने के लिए 190 रन बनाने थे। भारत के लिए निशांत सिद्धू और शेक रशीद ने अर्धशतक बनाया। टीम इंडिया ने 47.4 ओवर में ही 6 विकेट खोकर 195 रन बना लिए। दिनेश बाना ने छक्का जड़कर भारत को पांचवी बार आईसीसी अंडर-19 वर्ल्‍ड कप विजेता बना दिया। राज बावा को फाइनल में पांच विकेट लेने और 35 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।

अंडर-19 विश्व कप जीतने वाले हर एक खिलाड़ी को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड 40 लाख रुपये का इनाम देगा। वहीं, हर एक सपोर्ट स्टाफ को 25 लाख रुपये मिलेंगे। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने इसकी घोषणा की है। उन्होंने कहा- मुझे यह इनाम देते हुए बेहद खुशी हो रही है। फाइनल में टीम का प्रदर्शन शानदार रहा। आपने भारत को गर्व महसूस करने का मौका दिया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *