राकेश कुमार, पटना
9 मई 2024
पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से भारतीय सार्थक पार्टी के उम्मीदवार संजय सिंह ने नामांकन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले दो बार से बीजेपी से रामकृपाल यादव पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से सांसद है लेकिन इस बार जनता बदलाव चाहती है और जनता के आग्रह करने के बाद मैने भारतीय सार्थक पार्टी से आज नामांकन किया है। उन्होंने कहा कि पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र का चुनाव मैं नहीं बल्कि जनता लड़ रही है।
पाटलिपुत्र की जनता का मुझे पूर्ण आशीर्वाद प्राप्त है और मुझे पूरा भरोसा है कि मुझे इस बार सेवा का अवसर प्राप्त होगा। मैं समाज सेवक हूं और अगर मैं चुनाव हार भी जाता हूं तब भी समाजसेवा करूंगा। उन्होंने कहा की अतिपिछड़ों को जगाना है और नया बिहार बनाना है। पाटलिपुत्र लोकसभा की जनता काम और विकास के आधार पर जनप्रतिनिधि का चुनाव करेगी। मुझे पाटलिपुत्र की जनता से उम्मीद है कि ने मुझे इस बार पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से मुझे जीत दिलवाएगी और मुझे आशीर्वाद देने का काम करेगी।