जनपथ न्यूज़ डेस्क
7 नवंबर 2024

पटना: कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत असम के खिलाफ बुधवार यानी 6 नवंबर से शुरू मुकाबले में बीसीसीआई के घरेलू टूर्नामेंट का पहला मैच खेल रहे बिहार के आदित्य राज का मिला जुला अच्छा प्रदर्शन रहा है। आदित्य राज ने 20 रन बनाये और बिहार की ओर से सर्वश्रेष्ठ स्कोरर हैं। 3 विकेट चटका कर असम टीम को बड़ी बढ़त से भी रोका है।

इस मैच में बिहार की टीम पहली पारी में 26.1 ओवर में 70 रन पर ऑल आउट हो गई। असम टीम के 8 विकेट गिर चुके हैं और पहले दिन की खेल समाप्ति तक 8 विकेट पर 112 रन बना कर 42 रन की बढ़त ले ली है।

असम के बारपेटा डीएसए ग्राउंड, बारपेटा पर खेले जा रहे इस मुकाबले में बिहार ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। बिहार की टीम तास की पत्तों की तरह धराशाई हो गई और 26.1 ओवर में 70 रन बना कर ऑल आउट हो गई।

बिहार की ओर से आदित्य सिन्हा ने 4, अगस्त्या ने 12, तौफिक ने 0, मोहम्मद आलम ने 4, पृथ्वी राज ने 14, दीपेश गुप्ता ने 0, आदित्य राज ने 20, सत्यम कुमार ने 5, आयुष कुमार सिंह ने 0, सुमन कुमार ने 1 और कुमार तेजस्वी यादव ने नाबाद 0 रन बनाये।

असम की ओर से अनुराग फुकन ने 5 रन देकर 1, आयुष्मान मालाकार 26 रन देकर 5, हर्ष कुमार ने 15 रन देकर 4 विकेट चटकाये।

असम के बैटरों का हाल भी कमोबेश बिहार की तरह रहा और एक-एक कर उसके भी बैटर लौटते चले गए। केवल विकेटकीपर बल्लेबाज प्रवाल कालिता ने विकेट पर रुक कर सूझबूझ भरी पारी खेलते हुए 40 रन बनाये और टीम का स्कोर 57.4 ओवर में 8 विकेट पर 112 रन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

असम की ओर से जूलियन कोनवर ने 18, आदित्य राय चौधरी ने 2, वरुणजोति मालाकार ने 5, द्यूतिमोय नाथ ने 12, ऋषिकेश दास ने 10, पृथ्वीराज कश्यप ने 11, प्रवल कलिता ने 40, आयुष्मान मालाकार ने 11 रन बनाये।

बिहार की ओर से कुमार तेजस्वी यादव ने 27 रन देकर 2, आदित्य राज ने 28 रन देकर 3, सत्यम कुमार ने 14 रन देकर 1, सुमन कुमार ने 25 रन देकर 2 विकेट चटकाये

Loading

You missed