ताजाखबरबिहारबिहार के ताजा खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

कंकड़बाग के वार्ड संख्या-31 में 4 मार्च से श्रीमद भागवत कथा का आयोजन, आज 1501 कन्याओं का कलश यात्रा निकाली गई

कंकड़बाग के वार्ड संख्या-31 में 4 मार्च से श्रीमद भागवत कथा का आयोजन, आज 1501 कन्याओं का कलश यात्रा निकाली गई……..

पटना: पटना के कंकड़बाग क्षेत्र के वार्ड नंबर 31 में 4 मार्च 2022 से 12 मार्च 2022 तक श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। श्रीमद भागवत कथा का अयोजन कंकड़बाग के वार्ड संख्या 31 की समाजसेवी ममता साहू, ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष, पटना महानगर (बीजेपी) मुकेश शाह और वार्ड संख्या 31 के समस्त जनता द्वारा किया जा रहा है।

कथा से पूर्व आज शुक्रवार 4 मार्च को प्रातः 7 बजे वार्ड संख्या 31 के 1501 कन्याओं के द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। श्रीमद भागवत कथा कार्यक्रम का उदघाटन पटना के मेयर श्रीमति सीता साहू ने किया। कलश यात्रा सुबह 7 बजे आयोजन स्थल से वार्ड संख्या 31 के मुख्य मार्ग होते हुए गाजे बाजे एवम झांकी के साथ निकली। कलश यात्रा में समाजसेवी ममता साहू, ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष, पटना महानगर (बीजेपी) मुकेश शाह, उदय सिंह, पप्पू सिंह, गोपाल कुमार, अजीत पटेल, दीपू, धर्मेंद्र, टिंकुल, सनी, भोला गोनू, कमलेश, नीरज, प्रवीण, सूरज और सुधीर, अनुज, नंद जी, और वार्ड संख्या 31 के समस्त जनता भी शामिल थे।

कलश यात्रा में कानपुर और चेन्नई से आई 15 झांकी भी कलश यात्रा में शामिल थे और कानपुर और चेन्नई से आई झांकियों ने बहुत ही अच्छी प्रस्तुति दी।

कलश यात्रा के दौरान वार्ड संख्या 31 के लोगो द्वारा घर-घर दरवाजे पर कलश आरती का आयोजन कर उनका चंदन लगाकर, पुष्प वर्षा करके, गुलाल और माला पहनाकर और गुलाब देकर विभिन्न लगाओ पर स्वागत किया गया।


 

इसके उपरांत शनिवार 5 मार्च को प्रातः 9 बजे वेदी पूजन होगी और संध्या 4 बजे वृंदावन से आए कथावाचक श्री सरल दयालु जी महाराज कथा प्रारंभ करेंगे। शनिवार को कथा के पहले दिन कथा वाचक श्री सरल दयालु जी महाराज कृष्ण के सुंदर प्रसंग का वर्णन करेंगे। कथा सुनने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है।

श्रीमद भागवत कथा की समाप्ति फाल्गुन शुक्ल पक्ष दशमी , 12 मार्च 2022 को होगा और दोपहर 1 बजे भंडारा के साथ श्रीमद भागवत कथा कार्यक्रम का समापन होगा।

Loading

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button