यूक्रेन से लौट रहे फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट्स भारत में स्क्रीनिंग टेस्ट पास करने के बाद पूरी कर सकेंगे इंटर्नशिप

यूक्रेन से लौट रहे फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट्स भारत में स्क्रीनिंग टेस्ट पास करने के बाद पूरी कर सकेंगे इंटर्नशिप…..
न्यूज डेस्क/जनपथ न्यूज
राकेश कुमार
मार्च 5, 2022
मौजूदा यूक्रेन संकट और कोविड जैसी विषम परिस्थितियों के कारण अपनी इंटर्नशिप अधूरी छोड़कर देश आनेवाले विदेशी मेडिकल स्नातक स्क्रीनिंग टेस्ट पास करने के बाद अपनी इंटर्नशिप भारत में पूरी कर सकते हैं। देश के मेडिकल रेग्यूलेटरी बॉडी राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने सर्कुलर जारी कर इसकी जानकारी दी है।
एक सर्कुलर में राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने कहा है, “इन छात्रों द्वारा सामना की जाने वाली “पीड़ा और तनाव” को देखते हुए, उनके आवेदनों पर राज्य चिकित्सा परिषदों द्वारा कार्रवाई की जा सकती है, बशर्ते उम्मीदवारों ने भारत में इंटर्नशिप पूरा करने के लिए आवेदन करने से पहले विदेशी चिकित्सा स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण कर ली हो।”
राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग द्वारा यह कदम यूक्रेन में सैकड़ों भारतीय मेडिकल मेडिकल छात्रों को लाभान्वित करने के लिए उठाया गया है, जिन्हें रूसी आक्रमण और युद्ध की परिस्थितियों में अपनी पढ़ाई छोड़ कर भारत लौटना पड़ा है।