दिव्यांग श्रवण ने मदद के लिए प्रियंका गांधी से लगाई गुहार,पल भर में होने लगी खुशियों की बौछार

गौतम सुमन गर्जना
————————
जनपथ न्यूज़ :- भागलपुर : वैश्विक महामारी कोरोना व लॉक डॉउन के चलते जिस दिव्यांग श्रवण को भूख और तड़प ने मरणासन्न कर दिया था और जिसे देखने वाला उनके गांव से लेकर शहर तक और शहर से लेकर पूरे जिला तक कोई एक नहीं था, वहीं इस युवक के द्वारा ट्विटर के जरिए प्रियंका गांधी से गुहार लगाते ही खुशियों के साथ मदद की बौछार मिलने लग गई है। इसके साथ ही उनकी भूख सुख में और तंगहाली खुशहाली में तब्दील हो गई है।

गौरतलब है कि भागलपुर से सटा एक नवगछिया इलाका है, जहां नवगछिया पुलिस जिला के बिहपुर भ्रमरपुर के रहने वाले दिव्यांग श्रवण कुमार ने भुखमरी से तंग आकर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (वाड्रा) के ट्विटर पर ट्वीट कर मदद की गुहार लगाई। दिव्यांग श्रवण ने ट्वीट पर लिखा कि लॉकडाउन के कारण उनकी आर्थिक स्थिति काफी चरमराई हुई है और उनके समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है, कृपया कर उनकी मदद किये जाएं।

बस ट्वीट करते ही लग गई मददगारों की लाईन

दिव्यांग युवक के ट्वीट के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा ने पूरे मामले की जानकारी कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नदीम जावेद को दी और तब नदीम जावेद ने अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष मिन्नत रहमानी को दिव्यांग युवक को मदद करने-कराने का निर्देश दिया। तत्पश्चात स्थानीय स्तर पर जब कांग्रेस के नेताओं को इसकी जानकारी मिली तो दिव्यांग युवक के मदद के लिए हाथ उठने शुरू हो गये और वे मदद देने के लिए लाईन में खडे़ हो गए।

पत्नी संग पहुंचे विधायक भी चले गए इस पार से उस पार

इस खबर की भनक लगते ही भागलपुर के कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा अपनी पत्नी विभा शर्मा के साथ विक्रमशिला सेतु के इस पार से उस पार भ्रमरपुर गांव पहुंच गए और दो महीने के राशन समेत जरूरत का सामान दिव्यांग युवक श्रवण कुमार को उपलब्ध कराया, साथ ही अपने साथ वे पका हुआ भोजन भी लेकर गए और उस दिवयांग को भोजन भी कराया। विधायक श्री शर्मा ने राशन समेत युवक की आर्थिक मदद भी की। इसके अलावे बिहपुर खानकाह के सज्जादानशीन अली कोने फरीदी, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मोहम्मद इरफान आलम, मोहम्मद शारीक खान समेत अन्य कांग्रेसी नेता गांव पहुंच कर जरूरतमंद युवक श्रवण को मदद की।

लॉकडाउन ने बिगाड़ रखी थी घर की माली हालत

दिव्यांग श्रवण कुमार ने बताया कि लॉकडाउन के कारण उनके घर की हालत काफी खराब हो गई थी,घर का सारा अनाज समाप्त हो गया था और उनकी पत्नी और बच्चे को भी भूखा रहना पड़ रहा था। उन्होंने बताया कि इस भूख और तड़प को लेकर वे गांव के हर बड़े लोगों के बीच गए, लेकिन किसी ने उनकी एक नहीं सुनी। भूख मिटाने के लिए पत्नी, बच्चों को लेकर मायके चली गयी थी और वे भूखे रहने को विवश थे। जिसके बाद उन्होंने एक युवक की मदद से कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा के ट्विटर हैंडल पर अपनी पीड़ा का ट्वीट कराया। ट्वीट करने के बाद स्थानीय कांग्रेस के नेता सक्रिय हुए और उसके बाद एक-एक कर सबों ने राहत सामग्री पहुंचानी आरंभ कर दी।

विधायक अजीत शर्मा ने बताया इसे अपना फर्ज

दिव्यांग युवक की मदद के लिए अपनी पत्नी के साथ पहुंचे विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि जरूरतमन्दों की मदद के लिए कांग्रेस पार्टी कृतसंकल्पित है और वह लगातार जरुरतमन्दों को मदद पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी के हाई कमान से मिले निर्देश के बाद श्रवण की परेशानी की जानकारी मिली, जिसके बाद वे तुरंत भागलपुर से पत्नी के साथ गांव पहुंचे और उन्हें सहयोग दिया। उन्होंने दुःख की इस बेला में कांग्रेस के एक सिपाही के रूप में जरूरतमन्दों की सहायता के लिए सदैव खड़े रहने की बात कही।

फोटो : दिव्यांग श्रवन कुमार की मदद करते विधायक अजीत शर्मा

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed