जनपथ न्यूज डेस्क
30 जून 2022
इस वक्त की एक बड़ी खबर बिहार के रोहतास जिले से है, जहां पर दाह संस्कार के लिए जा रही एंबुलेस की ट्रक के साथ टक्कर हो गई। इस हादसे में दो व्यक्तियों की मौके पर मौत हो गई। वही घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है।
जानकारी के मुताबिक, घटना रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र की है, जहां पर शंभू और गोपाल नाम के 2 रिश्तेदार बोकारो से अपने चाची के निधन का शोक प्रकट करने पहुंचे थे। इसके बाद दाह संस्कार करने के लिए एंबुलेंस से शव लेकर वाराणसी जा रहे थे। इसी बीच खुरमाबाद के एनएच-2 पर एंबुलेंस की ट्रक से टक्कर हो गई, जिसमें शंभू और गोपाल की मौत हो गई। दोनो मृतक बेगूसराय के रहने वाले बताए जा रहे है।
बता दें कि दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल लाया गया। परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं। एक महिला की निधन से पहले ही परिवार शोकाकुल था, वहीं दो अन्य लोगों की हादसे में मौत की खबर ने परिजनों को बेहाल कर दिया है।
75 total views, 3 views today