जनपथ न्यूज़ डेस्क
28 दिसंबर 2024

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग की 70 वीं संयुक्त परीक्षा में धांधली का आरोप लगा अभ्यर्थी पटना के गर्दानीबाग धरना स्थल पर प्रदर्शन कर पूरी परीक्षा को ही रद्द करने की मांग कर रहे हैं. बताते चले आयोग इस मुद्दे पर आमने-सामने आ गया है. शुक्रवार को एक निजी न्यूज चैनल से बात करते हुए बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि संयुक्त परीक्षा किसी भी सूरत में रद्द नहीं की जाएगी.

*अभ्यर्थी धरना प्रदर्शन को छोड़कर मेंस की तैयारी करें*
अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के बीच बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आयोग किसी भी हाल में बीपीएससी की प्रारंभीक 70वीं संयुक्त परीक्षा को रद्द नहीं करने जा रहा है. इसी दौरान उन्होंने पीटी के मेंस परीक्षा की तारीखों का भी ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा कि 70वीं बीपीएससी की संयुक्त परीक्षा का मेंस एग्जाम अप्रैल में होगा. अभ्यर्थी धरना प्रदर्शन को छोड़कर मेंस की तैयारी करें.

बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह से जब अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि चंद अभ्यर्थी ही परीक्षा का विरोध कर रहे हैं. विरोध प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थी मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं. उनके पास किसी भी तरह का ठोस सबूत नहीं है. आयोग के पास अभ्यर्थियों का लगातार मेल आ रहा है. अभ्यर्थी हमें बता रहे हैं कि परीक्षा में किसी भी तरह की धांधली नहीं हुई है.

Loading

You missed