जनपथ न्यूज डेस्क/पटना
Edited by: राकेश कुमार
18 अगस्त 2022

पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि महागठबंधन सरकार में सहयोगी कांग्रेस पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन मोहन झा ने पीएम पद के उम्मीदवार के लिए श्री राहुल गांधी का नाम लेकर जदयू को आईना दिखा दिया है। उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि कांग्रेस पार्टी ने ईमानदारी से इस स्थिति को स्पष्ट किया है। जो लोग प्रधानमंत्री पद पर आसीन होने का सपना देख रहे हैं, उनके उनके दिवास्वप्न की हवा निकल गई है।

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार की जनता अच्छे से समझती है कि भारत के आदरणीय यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सर्वान्मुखी व्यक्तित्व के बराबर विपक्ष का कोई उम्मीदवार सामने नहीं है। प्रधानमंत्री का पद भारत में तो एक ही होता है, परंतु यूपीए के पास आधे दर्जन उम्मीदवार सामने दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री गुलाम नबी आजाद ने भी बिहार में महागठबंधन सरकार में कांग्रेस को उचित हिस्सेदारी नहीं देने का आरोप लगाया है। पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि यह बेमेल गठबंधन है। इस महागठबंधन की सरकार में 17 मंत्रियों पर गंभीर आपराधिक मामले लंबित हैं। इस आपराधिक चरित्र की सरकार को बिहार के विकास से कोई लेना-देना नहीं। बिहार में जनादेश का अपमान कर सत्ता का सुख प्राप्त करने वाले लोगों को आने वाले दिनों में जनता जरूर सबक सिखाएगी।

Loading

You missed