जदयू अध्यक्ष ने कहा-8 घंटे में दंगा रोक दिया, सरकार का बयान कुछ और…
जनपथ न्यूज डेस्क
Reported by:गौतम सुमन गर्जना/भागलपुर
Edited by: राकेश कुमार
5 अप्रैल 2023
बिहार के सासाराम और बिहारशरीफ में रामनवनी के मौके पर हुए दंगों को लेकर आखिर सच कौन बोल रहा है…बिहार सरकार या सत्तारूढ़ पार्टी जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह…? दरअसल ललन सिंह ने मंगलवार को ये दावा किया कि सासाराम और बिहारशरीफ में जो कुछ हुआ_ उसे राज्य सरकार ने 8 घंटे में नियंत्रित कर दिया। उधर राज्य सरकार औऱ पुलिस दोनों का कहना है कि सासाराम औऱ बिहारशरीफ में दो दिनों तक उपद्रव होता रहा। लिहाजा सवाल यह है कि सरकार झूठ बोल रही है या ललन सिंह..?
*ललन सिंह का दावा-8 घंटे में रूक गया दंगा*
गौरतलब हो कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने मंगलवार को दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए कहा है कि सासाराम और बिहारशरीफ में माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन हमारी सरकार ने उसको मात्र 8 घंटे में नियंत्रित कर दिया। ललन सिंह ने कहा कि इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के लोगों की ओर से माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि रामनवमी की शोभा यात्रा में कुछ शरारती तत्व घुस जाते हैं, जो कि माहौल बिगाड़ने का काम करते हैं। इसके कारण ही इस तरह की घटनाएं हुई हैं। अब किसी को भी इसे दोहराने का मौका नहीं दिया जाएगा।
*अब सरकार का दावा जानिये*
वहीं सोमवार को राज्य सरकार ने बिहारशरीफ और सासाराम को लेकर अपना आधिकारिक बयान दिया था। सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि बिहारशरीफ में 31 मार्च को उपद्रव शुरू हुआ, जिसमें पत्थरबाजी से लेकर गोलीबारी हुई। फिर 1 अप्रैल को भी रोड़ेबाजी से लेकर गोलीबारी हुई बिहारशरीफ में दंगे को लेकर कुल 15 केस दर्ज किये गये थे॥ वहीं सासाराम को लेकर भी सरकारी बयान में कहा गया है कि 30 मार्च की देर रात विवाद शुरू हुआ,फिर 31 मार्च को भी उपद्रव हुआ। सासाराम में 1 अप्रैल को बम विस्फोट भी हुआ था। हालांकि सरकार कह रही है कि बम विस्फोट की घटना का रामनवमी विवाद से कोई लेना-देना नहीं है। फिर भी सासाराम में भी दो दिनों तक उपद्रव हुआ। जबकि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष कह रहे हैं कि 8 घंटे में सब नियंत्रित कर लिया गया।
*भीड़ नहीं जुटी इसलिए सासाराम नहीं गये अमित शाह*
इस बीच 2 अप्रैल को सासाराम में अमित शाह का कार्यक्रम था। भाजपा का आरोप है कि सरकार और प्रशासन ने अमित शाह की सभा नहीं होने दी। सासाराम में धारा 144 लगने के कारण केंद्रीय गृह मंत्री की सभा नहीं हुई। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अलग ही दावा किया। उन्होंने कहा कि अमित शाह की सभा नहीं होने के लिए राज्य सरकार नहीं बल्कि खुद बीजेपी वाले ही जिम्मेदार है। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी नेताओं ने गृहमंत्री की सभा इसलिए रद्द कर दी, क्योंकि वे भीड़ नहीं जुटा पाए थे। ललन सिंह ने राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द करने पर भी बीजेपी पर हमला किया और कहा कि देश में पहला उदाहरण है कि इस तरह के मामले में किसी को 2 साल की सजा दी गई है। कर्नाटक के मामलों को गुजरात ले जाया गया,लेकिन देश के लोग जागरूक हैं और वे जानते हैं कि कौन क्या कर रहा है।