जनपथ न्यूज डेस्क
Edited by: राकेश कुमार
17 जून 2022
अग्निपथ योजना के खिलाफ बिहार में हो रहे उपद्रव को देखते हुए राज्य सरकार ने 15 जिलों में इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी है। असामाजिक तत्वों द्वारा फैलाए जा रहे अफवाह को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। पहले 12 जिलों में इंटनेट सेवा पर रोक का आदेश जारी करने के बाद तीन जिले इसमें और जोड़ दिए गए।
एडीजी विधि-व्यवस्था संजय कुमार सिंह ने बताया कि राज्य के 15 जिलों में अगले 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। पहले कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा, पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली और सारण में रोक लगाई गई थी। कुछ घंटों बाद में इसमें मुजफ्फरपुर, मोतिहारी और दरभंगा जिले को भी शामिल कर दिया गया। अग्निपथ योजना को लेकर तोड़फोड़, आगजनी और रोड़ेबाजी की अधिकांश घटनाएं भी इन्हीं जिलों में हुई है।
असामाजिक तत्वों द्वारा इन जिलों में इंटरनेट के विभिन्न माध्यमों का इस्तेमाल कर अफवाह फैलाने और हिंसा की साजिश रचने की बात सामने आने के बाद यह कदम उठाया गया। बिहार पुलिस की रिपोर्ट का हवाला देते हुए गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद ने शुक्रवार को इंटरनेट सेवा पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का आदेश जारी किया। इसके तहत फेसबुक, वाट्सएप, ट्वीटर, क्यूक्यू, वीचैट, गूगल समेत अन्य तरह की इंटरनेट सेवाएं 19 जून तक उपलब्ध नहीं होगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *