जनपथ न्यूज़ डेस्क
16 जनवरी 2024

बिहार के समस्तीपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रहीं है. समस्तीपुर के वैनी थाना क्षेत्र स्थित एक एल्युमिनियम फैक्ट्री में बॉयलर फटने से बड़ा हादसा हो गया. एल्युमीनियम फैक्ट्री के बॉयलर में ब्लास्ट होने से दो मजदूरों की मौत और आधा दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है. धमाका इतना जबरदस्त था कि फैक्ट्री पूरी तरह से तबाह हो गई. एल्युमीनियम फैक्ट्री में बॉयलर फटने से हुए धमाके में दो मजदूरों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए।

हादसा इतना भयावह था कि फैक्ट्री पूरी तरह ध्वस्त हो गया. घटना के बाद स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों की मदद से हादसे के शिकार हुए मजदूरों को रेस्क्यू कर निकालने का काम किया जा रहा है. वहीं, घायल हुए मजदूरों को अनुमंडलीय अस्पताल पूसा, ताजपुर रेफरल अस्पताल और सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटनास्थल पर जिले के अधिकारी पहुंचकर कैंप कर रहे हैं.

कितने लोगों की इस हादसे में जान गई है इसकी अभी तक आधिकारिक रूप से इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है. जानकारी के अनुसार, यह धमाका एल्युमिनियम फैक्ट्री में बॉयलर फटने से हुआ. घटना में दो लोगों की मौत की बात कही गई है. स्थानीय थाना और ग्रामीणों की सहायता से राहत और बचाव कार्य जारी है.

बता दें कि एल्मुमिनियम फैक्ट्री में ब्लास्ट की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाने की कवायद में लग गई. सुरक्षा की दृष्टि से फैक्ट्री के आसपास से लोगों को खाली कर लिया गया है. फैक्ट्री में धमाके के समय कुल कितने लोग वहां उपस्थित थे, इसकी जानकारी स्पष्ट तौर पर नहीं मिल पाई है. राहत और बचाव कार्य जारी है.

बता दें कि बॉयलर फटने की घटना के बाद से फैक्ट्री के आसपास अफरातफरी का माहौल है. सभी मजदूर कोलकाता के बताए गए हैं. फैक्ट्री प्रबंधन से जुड़े लोग फरार हो गए हैं

Loading