जनपथ न्यूज़ डेस्क
8 मार्च 2025

पटना: पटना में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस हादसे में दो अन्य लोगों की हालत गंभीर है. घटना पटना के जगदेव पथ की है. मिली जानकारी के अनुसार घटना होते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, लेकिन लोग तमाशबीन बनकर मोबाइल से वीडियो बनाते रहे, लेकिन किसी ने उन घायलों को अस्पताल पहुंचाने की पहल नहीं की. इस वजह से दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजधानी पटना के एयरपोर्ट थाना अंतर्गत जगदेव पथ पर शुक्रवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया. सफारी गाड़ी ने ऑटो- बाइक को रौंद दिया, जिसमें मौके पर दो लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए. इस घटना के बाद भीषण जाम की स्थिति पैदा हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल आगे की कार्रवाई में जुटी है.

बताया जाता है कि पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव शादी समारोह में शामिल होने के बाद अपने आवास जा रहे थे, तभी उनकी गाड़ी हादसे के बाद लगे जाम में फंस गयी. उन्होंने घायलों को तत्काल अपनी गाड़ी से अस्पताल भिजवाया. पप्पू यादव ने खुद टेम्पू में फंसे युवक को बाहर निकालने में मदद की. मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, गाड़ी का ड्राइवर नशे में धुत्त था और बेहद लापरवाही से वाहन चला रहा था.

Loading

You missed