कहा- छात्रों के भविष्य से हो रहा खिलवाड़
जनपथ न्यूज़ डेस्क
Reported by: गौतम सुमन गर्जना
Edited by: राकेश कुमार
21 मई 2023
भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में शनिवार को प्रशासनिक भवन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। इसमें विद्यार्थी परिषद ने विश्वविद्यालय में हो रही शैक्षणिक अनियमिता,व्याप्त भ्रष्टाचार, परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी एवं विश्वविद्यालय प्रशासन के छात्र विरोधी नीति के खिलाफ प्रशासनिक भवन के कैंपस में कुलपति जवाहरलाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
एबीवीपी के प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने कहा जब से विश्वविद्यालय में डॉक्टर प्रोफेसर जवाहरलाल कुलपति बनकर आए हैं। उस समय से विश्वविद्यालय का माहौल काफी बिगड़ गया है। ना तो वह विश्वविद्यालय में समय दे पाते हैं और ना ही छात्रों की परेशानियों से सुनते हैं। विश्वविद्यालय में कुलपति ही नहीं रहेंगे तो विश्वविद्यालय किसके भरोसे चलेगा। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वे लोग अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे।