ताजाखबरबिहारबिहार के ताजा खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बलभद्र आनंद उत्सव समारोह सम्पन्न

बलभद्र आनंद उत्सव समारोह सम्पन्न
जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 14 फरवरी :: उप मुख्यमंत्री, बिहार तार किशोर प्रसाद ने 14 फरवरी (रविवार) को बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन, कदमकुआँ, पटना में अखिल भारतीय वियाहुत कलवार महासभा द्वारा आयोजित बलभद्र आनंद उत्सव को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस तरह का आयोजन हमेशा होते रहना चाहिए ताकि अपने व्यस्थ जीवन में लोग समय निकालकर अपनी एकता, भाईचारा, अपने अनुभवों का आदान प्रदान अपनों के बीच कर सके। उन्होंने अपने मुज़फरपुर की यात्रा की व्यस्तता में से कुछ समय को निकाल कर समारोह का उद्घघाटन करने के उपरांत कहा कि आप सबों के लिए पटना में प्रतिदिन सुबह 9 बजे से 1 बजे तक मिलकर आपलोगों की समस्याओं के निदान के लिए सुलभ रहूँगा, इसके अलावा फ़ोन पर समय लेकर भी लोग मिल सकते हैं।

उक्त अवसर पर प्रस्सस्ति पत्र, मुमेंटो एवं शाल देकर अधिवक्ता पटना हाईकोर्ट उपेन्द्र प्रसाद, आर्थो सर्जन डॉक्टर राकेश, और स्वतंत्र पत्रकार जितेन्द्र कुमार सिन्हा को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत 14 महिलाओं के साथ महामर्तुंजय मंत्र के जप के साथ हुआ। उपस्थित लोगों को शिव सुरछा कवच पहनाया गया, ताकि विघ्न बाधाएँ दूर रहें।

Loading

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button