भागलपुर जाम को लेकर आम आदमी पार्टी का एक दिवसीय धरना

राहिल सिद्दीकी/भागलपुर
भागलपुर जाम को लेकर आम आदमी पार्टी का एक दिवसीय धरना
जनपथ न्यूज़ : भागलपुर आम आदमी पार्टी द्वारा जाम की समस्या को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।पार्टी के जिला युवा अध्यक्ष ने जाम कहा के कारण दैनिक जन जीवन पूर्ण रूप से अस्त व्यस्त हो जाता है,अक्सर देखा गया है कि बच्चो विद्यर्थियों को विद्यालय जाने में बड़ी समस्या होती है,कई बार ऐसी दुर्घटना घटी है जिससे लोगो की जाने भी चली गई,इस संदर्भ में भागलपुर D. T. O. को लिखित सूचना दिया ,किन्तु आश्वासन के आज तक कोई कार्यवाही नही की गई,पार्टी ने प्रसासन को पन्द्रह दिनों के भीतर जाम की समस्या का निदान नही
किया गया तो पार्टी विशाल जन आंदोलन कर चक्का जाम करेगी।साथ ही आम आदमी पार्टी ने बढ़ती बेरोजगारी ,शिक्षा और चरमराती स्वस्थ की भी चिंता जाहिर की,नरेंद मोदी तेरी ताना शाही नही चलेगी नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगाए,इस मौके पर आम आदमी पार्टी के युवा अध्यक्ष चीकू सिंह रधुवंशी,जिला अध्यक्ष शेखर गुलाम रब्बानी,नगर अध्यक्ष मो शादाब ,प्रभात किरण,मो बाकिर हुसैन, ब्रजेश कुमार के साथ कई कार्यकर्ता भी मैजूद थे।