बिहारब्रेकिंग न्यूज़

पटना नगर निगम चुनाव 2022 में मेयर की कुर्सी पर फिर सीता साहू का कब्जा, रेशमी चंद्रवंशी ने पहना डिप्टी मेयर का ताज..…

जनपथ न्यूज डेस्क
Edited by: राकेश कुमार
31 दिसंबर 2055

पटना: पटना नगर निगम चुनाव 2022 के मतगणना का कार्य पूरा हो गया है और सारे नतीजे सामने आ गए है। बता दे कि आज सुबह से ही बोरिंग रोड AN कॉलेज में मतगणना का कार्य चल रहा है। जैसे जैसे दिन बीतता गया वैसे वैसे मतों के रुझान सामने आने लगे। जानकारी के मुताबिक पटना के 75 में से अधिकतर वार्ड के नतीजे घोषित किए जा चुके हैं और जीते हुए समर्थकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

सीता साहू ने मेयर के चुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी और पूर्व मेयर डॉक्टर अफजल इमाम की पत्नी महजबीं को मात देकर पटना के मेयर की कुर्सी पर कब्जा किया है। नगर निकाय चुनाव में मेयर पद के लिए सीता साहू ने एक बार फिर से जीत हासिल किया है। सीता साहू को इस बार 51,484 वोट मिले हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर महजबी रही। जिन्हें इस बार के चुनाव में 32,955 वोट आया है। वहीं भाजपा की समर्थित डिप्टी मेयर की उम्मीदवार रश्मि चंद्रवंशी ने भी कद्दावर नेता आजाद गांधी की बेटी डॉ अंजना गांधी को हराकर डिप्टी मेयर का चुनाव जीता है। वहीं, डिप्टी मेयर पद रेशमी चंद्रवंशी ने जीत हासिल की है। इन्होंने अंजना गांधी को इस पद का चुनाव में मात दिया है। रेशमी चंद्रवंशी ने इस चुनाव में 5,251 वोट से जीत दर्ज की है

Loading

Related Articles

Back to top button