पटनाबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

25 मार्च को होगा जीकेसी का महादेवी वर्मा स्मृति सम्मान समारोह

जनपथ न्यूज डेस्क
जितेन्द्र कुमार सिन्हा
21 मार्च 2023

पटना: जीकेसी (ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस) ने महान कवियित्री और सुविख्यात लेखिका महादेवी वर्मा की जयंती के अवसर पर 25 मार्च को “महादेवी वर्मा स्मृति सम्मान समारोह” का आयोजन नयी दिल्ली में करेगा।

ग्‍लोबल अध्‍यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि महादेवी वर्मा स्मृति सम्‍मान नई दिल्ली के Multipurpose Hall, kamaladevi complex, India International Centre, Lodhi Road में अपराह्न 2 बजे से शाम 5 बजे तक हाेगी।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व केन्द्रीय मंत्री और वर्तमान सांसद शत्रुघ्न सिन्हा करेंगे। उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी यह सम्‍मान पिछले वर्ष की तरह फिल्‍म, पत्रकारिता, कला-संस्कृति और शिक्षा के क्षेत्र के लिए दिया जाएगा। इसके लिए जीकेसी ने इन क्षेत्र के दिग्‍गजों का नामांकन आमंत्रित किया था, जिसमें से जानेमाने विभूतियों के नाम को जूरी ने अपनी मंजूरी दी है।

उन्होंने कहा कि महादेवी वर्मा हिन्दी साहित्य में छायावादी युग के चार प्रमुख स्तंभों में से एक मानी जाती हैं। आधुनिक हिन्दी की सबसे सशक्त कवयित्रियों में से एक होने के कारण उन्हें आधुनिक मीरा के नाम से भी जाना जाता है। महादेवी वर्मा एक मशूहर कवियित्री तो थी ही, इसके साथ ही वे एक महान समाज सुधारक भी थी।

जीकेसी की प्रबंध न्यासी रागिनी रंजन ने बताया कि महादेवी वर्मा एक महान कवयित्री होने के साथ-साथ हिन्दी साहित्य जगत में एक बेहतरीन गद्द लेखिका के रूप में भी जानी जाती हैं। महाकवि सूर्यकांत त्रिपाठी निराला ने उन्हें ‘हिन्दी के विशाल मंदिर की सरस्वती’ कहा था। उन्हें आधुनिक मीरा भी कहा गया है क्योंकि इनकी कविताओं में से एक प्रेमी से दूर होने का कष्ट एवं इसके विरह और पीड़ा को बेहद भावनात्मक रूप से वर्णित किया गया है।

Loading

Related Articles

Back to top button