चिराग ने दी तेजस्वी को नसीहत, बोले – उनको बराबर कहता हूं कि भाषा की मर्यादा का पालन करें

जनपथ न्यूज़:- एलजेपी नेता चिराग पासवान ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को नसीहत दे डाली है. दरअसल, उन्होंने तेजस्वी यादव के गिरिराज सिंह पर दिए गए बयान पर नसीहत दी है. चिराग पासवान ने कहा कि मैं तेजस्वी यादव को हमेशा कहता हूं कि भाषा की मर्यादा का पालन करें. आपको बता दें कि तेजस्वी यादव ने बीजेपी नेता गिरिराज सिंह को विषराज की उपाधी दे डाली. उसी के बाद से ये सियासी बखेड़ा खड़ा हुआ है.
चिराग पासवान ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि तेजस्वी यादव मेरे छोटे भाई हैं. चिराग ने आगे कहा कि उनको बराबर कहता हूं कि भाषा की मर्यादा का पालन करें. बिहार का भविष्य बनाने पर इस तरह से बयानों से बचना चाहिए.
क्या कहा था तेजस्वी यादव ने ?
तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर लिखा है कि सुनो सामंती ज़मींदार विषराज सिंह, पहले वाला ज़माना नहीं रहा कि अब नीतीश कुमार का लॉकेट गले में टाँग पटना में दलितों की ज़मीन क़ब्ज़ा लोगे. अब बिहार के दलित, पिछड़े, अतिपिछड़े एकजुट हैं, कॉलर पकड़ सारी ऐंठ निकाल देंगे. आपके और नीतीश जी के विषैले गठजोड़ से अब सब वाक़िफ़ है.