ताजाखबरबिहारबिहार के ताजा खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

लोकस्था का महापर्व छठ में आज अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य दिया

लोकस्था का महापर्व छठ में आज अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य दिया…….

रिपोर्ट: राकेश कुमार
जनपथ न्यूज
नवम्बर 10, 2021

आस्था के महपर्व छठ के तीसरे दिन व्रतियों ने उत्साह से अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य दिया। बुधवार को काली मिट्टी तालाब निरपुरा, बेऊर पर पानी में खड़े होकर व्रतियों ने अर्घ्य देने की प्रक्रिया को पूरा किया और छठ मैय्या से मनौतियां मांगी। पूजा की थाली में प्रसाद व फल लेकर व्रतियां छठ मैय्या के गीत गाती हुई नहर पर पहुंची। दोपहर से ही काली मिट्टी तालाब निरपुरा, बेऊर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई थी।

खरना करने के बाद व्रतियों द्वारा पहला अर्घ्य दिया गया है। आज गुरुवार को व्रतियां उदयगामी सूर्य को दूसरा व अंतिम अर्घ्य देकर व्रत खोलेंगी और इसके साथ छठ पर्व का समापन हो जाएगा। काली मिट्टी तालाब निरपुरा, बेऊर पर साफ सफाई की बहुत अच्छी थी, व्रती के सुरक्षा के लिए वस्त बदलने के लिए केबिन भी बनाया गया है और तालाब में बैरीकेडिंग भी की गई है। नीरपुरा क्षेत्र के नवयुवकों ने चंदा इकट्ठा कर सारी व्यवस्था की। यहां के मुखिया और प्रमुख ने छठ पर्व के लिए कोई भी योगदान नहीं दिया।

Loading

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button