प्राइवेट बस कंडक्टरों के द्वारा मज़दूर प्रवासी काम को तलाश में बाहर निकल रहे हैं उनके साथ धोखा किया जा रहा है……….
बिनोद राज
जून 9, 2021
सुपौल जिला के छातापुर कोरियापट्टी और जदिया में प्राइवेट बस कंडक्टरो के द्वारा वहां से जो भी मजदूर प्रवासी काम की तलाश में बाहर निकल रहे हैं उनके साथ धोखा किया जा रहा है उन्हे बस बुकिंग माफियायों किरानियो द्वारा लूटा जा रहा है । एक तो उनसे रूपिया वसूला जा रहा है जब से ट्रेन बंद हुई है तब से लगातार मजदूरों के साथ अन्याय हो रहा है जहां कभी ₹500 में वह पंजाब हरियाणा दिल्ली मजदूरी करने के लिए पहुंच जाते थे वहीं इस समय दो हजार से पच्चीस सौ रुपया किराया लेकर भी उचित स्थान तक नहीं पहुंचा रहा है |
खैर किराया लेने से कोई बात नहीं वह तो मजदूर अपने खून पसीने बहा के व्यवस्था कर ही लेते हैं या चाहे ₹10 सैकड़ा ब्याज लेकर हो और चाहे जहां से हो उनको तो काम की तलाश में बिहार से बाहर पलायन करना ही है और अपने परिवार अपने बच्चो के भूख प्यास बुझाने के लिए बिहार से बाहर जाना ही है। सब से गंभीर बात तो यह है कि किराया लेने के बाद भी वहां से उनके गंतव्य स्थान तक नहीं पहुंचाया जा रहा है! उन्हें रास्ते में ही 150 से 200 किलोमीटर पहले ही उतार दिया जा रहा है। और यह घटना सिर्फ एक मजदूर व्यक्तियों के साथ घटित नहीं हो रहा है यह घटना लोकल क्षेत्र के 80% प्रवाशियो मजदूरों के साथ घटित हो रहा है उनके साथ बस के सभी दलालों द्वारा अन्याय किया जा रहा है। आज हम बात करते है छातापुर का जहां पे 01/06/2021 को सगीर नाम के आदमी ने टिकट बुकिंग क्या और भी जहां तहा से टिकट बुकिंग क्या हमारे सभी मजदूर साथियों एवं अभिभावकों लगभग 50 से 60 आदमी के संख्या में जा रहे थे लेकिन उन्हें उचित स्थान तक नहीं पहुंचा कर 200 किलोमीटर पहले बस से उतार दिया ये घटना 3 जून को कुरुक्षेत्र में घटी है |
घटना स्थल पर उपस्थित जितेंद्र कुमार राम ने कहा यात्रा बिल्कुल टाइम से हो रही थी लेकिन जैसे ही हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिला आया तो वहां पर जो बस चला रहे थे उन्होंने बोला कि मेरी बस कुरुक्षेत्र से आगे नहीं जाएगी जबकि सभी प्रवासी मजदूरों का टिकट पटियाला का काटा गया था और किसी भाई का टिकट लुधियाना का था और किसी का जालंधर का |
जब सभी मजदूर साथी लोग बस माफियायों का विरोध किया तो उन्होंने बोला है कि हमें सिर्फ यही तक का रुपया मिला है हम आगे नहीं जा सकते यहां से तुम लोगों को जहां जाना है खुद व खुद व्यवस्था करना पड़ेगा और जिस जगह पर सभी व्यक्तियों को उतारा गया था वह कुरुक्षेत्र है और वहां से पटियाला का कम से कम ढाई सौ रुपया भाड़ा है । और जो उधर जालंधर साइड जाना था और लोगों को 400 से 500 भाड़ा लग रहा था |
सभी लाचार बेबस मजदूर साथियों को अपने अपने जगह पर पहुंचना था तो सभी प्रिय मजदूर साथियों और अभिभावकों लोग किसी तरह भूखे प्यासे जो भी साथ में रुपया था उसके सहारे अपनी जगह पर पहुंचे |
कृष्णा राज ने कहा मैं छातापुर, जादिया, कोरियापट्टी, त्रिवेणीगंज और बिहार के सभी क्षेत्रीय अधिकारियों से निवेदन पूर्वक कहना चाहता हूं कि ऐसे सभी बस माफियायों लुटेरों कीरानियो, कंडक्टरों पर जल्द से जल्द कानून कारवाई करे और आगे किसी भी बिहार से बाहर के ओर पलायन कर रहे प्रवासी मजदूरों के साथ इतना बड़ा घटना घटित नहीं होना चाहिए अन्याय नहीं होना चाहिए इस पर अपना पूरा पूरा निगरानी रखे |
क्योंकि अक्सर देखा गया है हर तरह का अत्याचार अन्याय किसान मजदूर बेबस लाचार के ऊपर ही किया जा रहा है किसी भी क्षेत्र में सभी निम्न प्रकार के व्यक्तियों के ऊपर ही प्रहार किया जा रहा है |
मैके पर राजेश्वरी पूर्वी पंचायत भवानीपट्टी के निवासी जितेंद्र कुमार राम, उमेश कुमार, संतोष कुमार, कुंदन कुमार, महेश कुमार, नरहैया छातापुर निवासी प्रदीप कुमार के साथ 10 मजदूरों के साथ मौजूद थे और उनके अतरिक्त अन्य जगहों के कई दर्जनों लोग उपस्थित रहे |