चोरों के अंदर प्रशासन का कोई खौफ नहीं, रात के जगह अब होती है दिन में चोरी….
न्यूज डेस्क/जनपथ न्यूज
रिपोर्टर :-विकास कुमार, सहरसा (बिहार)
Edited by: राकेश कुमार
अप्रैल 6, 2022
सहरसा: सहरसा सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरों का दिन-ब-दिन हौसला बुलंद होते हुए नजर आ रहे है। पहले जहां रात में चोर चोरी को अंजाम देते थे अब दिन में सरेआम भीड़ वाले इलाके में भी चोर अपने वारदात को अंजाम दे रहे हैं। नादो पंचायत वार्ड नंबर 13 से कंचन देवी, जो थाना सौरबजार की रहने वाली है, ने बताया कि 52000 रू जमा करने के लिए मैं सहरसा डाकघर आई हुई थी,और पैसे से भरा अपने बैग के थैले को काउंटर पर रखकर फॉर्म भर रही थी। इसी दौरान एक अनजान व्यक्ति मेरे बगल में आकर खड़ा हुआ और कुछ देर में ही मेरे बैग जिसमे मैंने 52000 रुपया रखा था को ले कर भाग गया। जब मैने कांउटर पर देखा तो वहां हमारा थैला मौजूदा नहीं था। थैला काउंटर पर नही रहने के बाद तुरंत आनन-फानन में मैं सारे आदमियों से पूछने लगी लेकिन कुछ भी पता नहीं चला। इसके बाद मैने इसकी सूचना सदर थाना को दी तो मौके पर पहुंच कर प्रशासन छानबीन शुरू कर दिया तथा चोरों के तलाश में जुट गई है।