जनपथ न्यूज डेस्क, पटना
Edited by: राकेश कुमार
जून 6, 2022
पटना: राजद नेता तेजस्वी यादव ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा है कि अगर उनके मन में बेईमानी होती तो वो बीजेपी से समझौता कर बिहार की कुर्सी पर बैठ गए होते। उन्होंने कहा कि हम लोगों को चाहे जो भी कुर्बानी देनी पड़े, हम देंगे। तेजस्वी यादव और लालू यादव के मन में अगर बेईमानी होती तो बीजेपी से समझौता कर के आज मैं बिहार का मुख्यमंत्री होता। लेकिन न लालू जी झुके हैं और न ही लालू जी का ये लड़का झुकेगा। जहां तक लड़ाई लड़ने की जरूरत होगी हम लड़ेंगे।
गौरतलब है कि बिहार में मंत्रिपरिषद ने जातिगत जनगणना को मंजूरी दे दी है। साथ ही इसके लिए 500 करोड़ रुपये भी आवंटित कर दिए हैं। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने जातिगत जनगणना को बेहद जरूरी बताया था। उन्होंने कहा था कि जब तक साइंटिफिक डेटा नहीं होगा, तब तक आप जिस सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं कि जन-जन तक विकास का लाभ पहुंचाना है, जो अभी तक नहीं पहुंच पाया है, उसमें कामयाब नहीं हो पाएंगे।