बर्खास्तगी के विरोध में शिक्षकों का हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

जनपथ न्यूज़ पटना. बर्खास्तगी के विरोध में नियोजित शिक्षकों ने शनिवार को पटना में स्थित डीईओ ऑफिस के बाहर हंगामा किया। शिक्षकों ने यहां धरना प्रदर्शन किया और थाली पीटा। पुलिस ने डीईओ ऑफिस से शिक्षकों को हटाने की कोशिश की तो शिक्षक हंगामा करने लगे। इसपर पुलिस के जवानों ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। शिक्षकों पर पानी फेंका गया। इसके बाद भी शिक्षक नहीं हटे तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।
पुलिस ने एक दर्जन से अधिक शिक्षकों को हिरासत में लिया है। विरोध प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने कहा कि सरकार दमनकारी रवैया अपना रही है। हमलोग यहां शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। शिक्षक डीईओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
17 फरवरी से हड़ताल पर हैं शिक्षक
गौरतलब है कि समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर नियोजित शिक्षक 17 फरवरी से हड़ताल पर हैं। शिक्षकों ने स्कूलों को बंद करने के साथ ही मैट्रिक परीक्षा में सेवा का बहिष्कार किया है। सरकार मैट्रिक परीक्षा में वीक्षक के रूप में काम न करने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। कई शिक्षकों को बर्खास्त किया गया है। इसके विरोध में नियोजित शिक्षक हंगामा कर रहे हैं।
![]()



