कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए परेशान एवं लॉकडाउन के कारण किर्गिस्तान में फंसे छात्रों ने मधेपुरा के गायक सुनीत साना से संपर्क किया. जिसके बाद कई दिनों की जद्दोजहद के बाद आखिरकार मेहनत रंग लाई.
किर्गिस्तान के चार जिलों में फंसे सभी छात्रों को टिकट मिल चुकी है और सभी धीरे धीरे वतन लौट रहे हैं. सभी अपने वतन सुरक्षित पहुंच सुनीत साना को धन्यवाद दें रहे हैं और उनके प्रति आभार प्रकट कर रहे हैं. सुनीत साना कहते हैं कि यह काम मेरे लिए आसान नहीं था लेकिन छात्रों की परेशानी को समझते हुए मैंने ठान लिया चाहे जो भी हो छात्रों को किसी भी सुरत में वतन वापस आना है. वह कहते हैं कि इस अभियान में जिन्होंने मेरा साथ दिया मैं उन तमाम व्यक्तियों को धन्यवाद देता हूँ. सर्व प्रथम मैंने महामहिम राज्यपाल को पत्र लिखा. फिर मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री ट्वीट किया. और समय समय पर किर्गिस्तान में फंसे छात्रों का भी भरपूर समर्थन मिला फिर धीरे-धीरे यह कारवां बढ़ता गया और मंज़िल मिल गई. इस जद्दोजहद में मेरा साथ देने के लिए मेरी बहन वेब पोर्टल की संपादक गरिमा उर्विशा, मधेपुरा सदर विधायक चंद्रशेखर यादव एवं उनके कार्यकर्तागण, सहरसा सदर विधायक अरुण यादव, प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना प्रचार-प्रसार मधेपुरा के जयशंकर झा आदि सहित सभी मीडिया बंधुओं का बहुत-बहुत शुक्रिया.यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मेरे द्वारा की गई पहल पर विदेश में फंसे भारतीय छात्रों को फ्लाइट देश के विभिन्न राज्य एवं जिलों में पहुंच चूंकि है. जिससे अब तक 80 फीसदी छात्रों की वतन वापसी हो चुकी है. जो भी छात्र बचे हुए हैं वह 24 एवं 26 को किर्गिस्तान से उत्तर प्रदेश (लखनऊ) एवं 28 को दिल्ली एवं 29 को इंदौर के लिए फ्लाइट उड़ान भरेगी. जिससे सभी छात्र वतन वापस आ जाएंगे.