इंडिया गेट पर लगेगी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा, पीएम मोदी ने ट्वीट करके किया ऐलान..
मयूर चौधरी/जनपथ न्यूज डेस्क
नई दिल्ली, जनवरी 22, 2022
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया है कि इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति लगाई जाएगी। पीएम मोदी
ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, “ऐसे समय में जब पूरा देश नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मना रहा है, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ग्रेनाइट से बनी उनकी भव्य प्रतिमा इंडिया गेट पर लगाई जाएगी।”
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की कि स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान का सम्मान करने के लिए इंडिया गेट पर उनकी प्रतिमा स्थापित की जाएगी। उन्होंने कहा कि जब तक प्रतिमा की स्थापना पूरी नहीं हो जाती, प्रतिमा स्थल पर नेताजी का होलोग्राम लगाया जाएगा, उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘मैं नेताजी की जयंती 23 जनवरी को होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण करूंगा। पीएम मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, “ऐसे समय में जब पूरा देश नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मना रहा है, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ग्रेनाइट से बनी उनकी भव्य प्रतिमा इंडिया गेट पर लगाई जाएगी और यह उनके प्रति भारत के ऋणी होने का प्रतीक होगा।”