एनएच-30 पर वाहनों की रफ्तार बेलगाम, तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को रौंदा, मौके पर ही हो गयी महिला की मौत

एनएच-30 पर वाहनों की रफ्तार बेलगाम, तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को रौंदा, मौके पर ही हो गयी महिला की मौत…..
न्यूज डेस्क/पटना
जनपथ न्यूज
Edited by: राकेश कुमार
फरवरी 22, 2022
पटना: पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के बाइपास स्थित फोर्ड हॉस्पिटल स्थित खेमनीचक मोड़ के पास दोपहर में एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी और शव कई टुकड़ों में बंट गया था। स्कूटी सवार महिला का नाम नीतू देवी है जो बेऊर थाना क्षेत्र के इंडियन गैस गोदाम स्थित चिलबिल्ली की रहने वाली थीं।
मृतका के पति धर्मेंद्र चौधरी मुंगेर पुलिस लाइन में सिपाही के पद पर तैनात हैं। मृतका की 14 वर्षीया बेटी व एक छोटा बेटा भी है जो पटना में ही पढ़ाई कर रहे हैं।
आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया। बाइपास पर टायर जलाकर जमकर प्रदर्शन भी किया। करीब तीन घंटे तक न्यू वाईपास जाम रहा। जाम के वजह से वाहनों की लंबी कतार लग गई। वहीं, भाग रहे ट्रक को लोगों ने पकड़ लिया, लेकिन मौके से ड्राइवर फरार हो गया। आक्रोशित लोगों ने ट्रक में आग लगाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने ट्रक को बचा लिया।
लोगों ने कहा कि यहां आये दिन सड़क हादसे हो रहे हैं, बेलगाम दौड़ते वाहनों से केवल पैसा लेकर छोड़ दिया जाता है और आरोपित चालकों पर कोई भी कार्रवाई नहीं की जाती है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पत्रकार नगर, कंकड़बाग, रामकृष्णानगर, अगमकुआं और ट्रैफिक थाना की पुलिस पहुंच गयी। चार थानों की पुलिस ने
कड़ी मशक्कत के बाद जाम खाली करवाया और शव को कब्जे में लिया। ट्रक को यातायात पुलिस ने जब्त कर लिया है।