जनपथ न्यूज़ डेस्क/पटना
31 अक्टूबर 2024

पटना: आज राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में भारतरत्न, पूर्व उप प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल साहब की जयंती राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव श्री भोला यादव की अध्यक्षता में मनाई गई।

इस अवसर पर लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से चर्चा करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पटेल साहब स्वतंत्रता आन्दोलन के अग्रणी नेता थे। वे किसान नेता के रूप में बारदोली के किसान संघर्ष को एक दिशा दी थी। लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल ने अपने स्पष्ट, कड़े और बेबाक निर्णय से देश की एकता को मजबूत किया था। वे छोटे-छोटे रियासत केे खिलाफ थे, और करीब 610 रियासतों को मिलाकर उन्होंने एक भारत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

इस अवसर पर माल्यार्पण करने वाले नेताओं में राष्ट्रीय महासचिव श्री बीनू यादव, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद अरुण कुमार यादव,प्रमोद कुमार सिंहा, राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अनवर आलम, मुख्यालय प्रभारी मुकुंद सिंह,प्रदेश महासचिव फैयाज आलम कमाल, बल्ली यादव, खुर्शीद आलम सिद्दीकी,प्रमोद कुमार राम, भाई अरुण कुमार, निर्भय कुमार अंबेडकर,उपेंद्रचंद्रवंशी, चंदेश्वर प्रसाद सिंह, शिवेंद्र तांती, श्री जितेंद्र शर्मा, कुंदन कुमार राय सहित दर्जनों कार्यकत्र्ताओं ने लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

एजाज अहमद
प्रदेश प्रवक्ता
राजद, बिहार।

Loading

You missed