जय भीम नामों बुद्धाय जय संविधान, दीप दान महोत्सव के मौके पर आप सभी सम्मानित साथियों कर्मचारी भाईयों कर्मचारी महासंघ कि ओर से हार्दिक शुभकामना एवं बहुत बहुत बधाई हो ।

आज हीं के दिन महामानव तथागत गौतमबुद्ध कपिल वस्तु लौट कर आए थे उनके सम्मान में एवं स्वागत में पुरा कपिल वस्तु को दिप प्रज्वलित कर सजाया गया था महामानव तथागत गौतमबुद्ध ने कहा था कि आपो दिपो भवो अर्थात अपना दीपक स्वयं बनो दुसरो पर भरोसा मत करो तुम्हारी मुक्ति राजनैतिक शक्ति में निहित है न कि भुखे रह कर व्रत त्योहार करने में ।

दिप प्रज्वलित कर एक दीप महामानव तथागत गौतमबुद्ध के चरणों में समर्पित करें ।

नन्द किशोर दास, प्रधान महासचिव, पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी महासंघ बिहार सह बिहार प्रदेश सचिव बहुजन समाज पार्टी बिहार

Loading