आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने किया “डॉ. हेडगेवार स्मारक समिति” बिहार का शिलान्यास और सेवा सदन के लिए भूमि पूजन ।
जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना :: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने 11 फरवरी (गुरुवार) को पटना एम्स से दो किलोमीटर पश्चिम अबुपुर केशव नगर में “डॉ. हेडगेवार स्मारक समिति” बिहार का शिलान्यास और सेवा सदन के लिए भूमि पूजन किया।
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने लोगों से पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने, अपने-अपने घरों में छोटे-छोटे गमलों में पौधें लगाने, आस-पास में जहाँ खुली जगह हो वहाँ पौधारोपण करेने, प्लास्टिक के उपयोग से बचने का आह्वान किया।
उन्होंने बताया कि सेवा सदन का निर्माण सेवा भाव से किया जा रहा है, अगर सेवा में किसी लाभ की आशा रखी जाती है तो वह सेवा नहीं रहेगी। सेवा किसी को दिखाने या स्पर्धा करने के लिए भी नहीं होना चाहिए, अहंकार की भावना रख कर सेवा करना भी सेवा नहीं कहा जायेगा। भारत की परंपरा रही है कि नि:स्वार्थ रूप से कष्ट में रह रहे प्राणियों की सेवा करना। भारत में अभी 1.37 लाख सेवा सदन संचालित किए जा रहे हैं, जो पूरी तरह समाज के भरोसे चलते है।
सेवा सदन के निर्माण पर 10 करोड़ रुपये व्यय होने की सम्भावना है। इसका निर्माण करीब दो एकड़ से अधिक (साढ़े तीन बिगहा) क्षेत्र में होगी। इसमें करीब दो सौ बेड होंगे जिसमें बिहार के 5 बड़े अस्पताल यथा- पटना एम्स, एनएमसीएच, पीएमसीएच, आईजीआईएमएस सहित अन्य अस्पतालों में भर्ती मरीजों के इलाज कराने के लिए मरीज के साथ आने वाले अटेंडेंट को यहां ठहरने की सुविधा मिलेगा। सेवा सदन के निर्माण हो जाने के बाद अटेंडेंट महंगे दर पर लॉज, होटलों और अस्पताल में जहां-तहां जैसे-तैसे ठहरने की मजबूरी से छुटकारा मिलेगा। समारोह को त्रिदंडी स्वामी के शिष्य जीयर स्वामी ने भी संबोधित किया।
उक्त अवसर पर हिन्दू जागरण मंच के प्रदेश संयोजक जीवन कुमार ने बताया कि सेवा सदन में अभी सेवा सदन का भूमि पूजन हुआ है, आगे इसका नामकरण भी होगा। सेवा सदन में सभी लोगों के ठहरने, रहने और खाने के लिए पूरी व्यवस्था रहेगी। इसके लिए नाम मात्र का शुल्क लिया जाएगा। जिसे फीस नहीं समझना ज्यादा बेहतर होगा। उन्होंने बताया कि राजधानी पटना में इलाज कराने आने वाले गरीब मरीजों और उनके परिवारों को महंगे होटलों और लॉज में रुकना पड़ता है। सेवा सदन के निर्माण हो जाने से सबको फायदा होगा और स्थानीय इलाके में विकास भी होगा।
उक्त अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे, बिहार विधान सभाध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, सभापति अवधेश नारायण सिंह, उप मुख्यमंत्री रेणु देवी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, मंत्री मंगल पांडेय, मंत्री शाहनवाज हुसैन, मंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री नितिन नवीन, सासंद सुशील सिंह, डॉ. सीपी ठाकुर, पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव, मंत्री डॉ. प्रेम कुमार विधायक नीरज कुमार सहित करीब 500 से अधिक कार्यकता मौजूद थे।
हेडगेवार स्मारक सेवा समिति से जुड़े राजेश पांडे और मोहन पांडे ने बताया कि सर संघचालक मोहन भागवत द्वारा आम लोगों की सहूलियत को देखते हुए इस सेवा सदन का इस इलाके में संचालन कराने का निर्णय लिया गया, इसका नामकरण अभी तक नहीं हुआ है। सेवा सदन में सभी लोगों के ठहरने, रहने और खाने के लिए पूरी व्यवस्था कराई जा रही है। उत्तर और पूर्व के क्षेत्र से बिहार की राजधानी पटना में इलाज कराने आने वाले गरीब मरीजों और उनके परिवारों को महंगे होटलों और लॉज में, सेवा सदन के निर्माण हो जाने पर रुकना नहीं पड़ेगा। इससे सबको फायदा होगा।