RJD नेता और राज्यसभा सांसद अमरेंद्र धारी सिंह खाद घोटाला मामले में गिरफ्तार, ED कर रही पूछताछ
राकेश कुमार
जून 3, 2021
फर्टिलाइजर घोटाले ले को लेकर सीबीआई ने कुछ दिन पहले ही केस दर्ज किया था। सीबीआई के इसी केस को ही आधार बनाते हुए प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से ये कार्रवाई की गई है।
आरजेडी सांसद अमरेंद्र धारी सिंह को प्रवर्तन निदेशालय ने आज सुबह गिरफ्तार कर लिया, उन्हें दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया। अमरेंद्र धारी सिंह पर फर्टिलाइजर घोटाले के आरोप लगे हुए हैं। ईडी की टीम इस बारे में अब उनसे पूछताछ कर रही है।
बिहार की राजनीति में अमरेंद्र सिंह धारी एक बड़ा नाम हैं और अब उनकी गिरफ्तारी से आरजेडी में हलचल बढ़ गई है। वे कांग्रेस नेता अहमद पटेल और लालू यादव के काफी करीबी माने जाते हैं।
अमरेंद्र धारी सिंह एक नेता होने के साथ साथ बड़े व्यवसायी भी हैं। अइंखन गांव में उनके नाम 1 हजार बीघा जमीन है और रियल स्टेट का बिजनेस भी चलाते हैं। इसके साथ ही उनका कुल 13 देशों में फर्टिलाइजर और केमिकल के इंपोर्ट का बिजनेस भी है।
आपको बता दें कि फर्टिलाइजर घोटाले ले को लेकर सीबीआई ने कुछ दिन पहले ही केस दर्ज किया था। सीबीआई के इसी केस को ही आधार बनाते हुए प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से ये कार्रवाई की गई है। सूत्रों की मानें तो सांसद अमरेन्द्र धारी सिंह का ईडी की तरफ से मेडिकल टेस्ट भी करवाया जा रहा है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *